शिमला: प्रदेश की अफसरशाही को नए साल की पदोन्नति का तोहफा मिल गया है. 9 आईएएस अधिकारियों को सिलेक्शन ग्रेड मिला है जबकि 47 एचएएस को 4-9-14 का वित्तीय लाभ दिया गया है. साथ ही 2 एचएएस रि-डैजिगनेट हुए हैं और सचिवालय स्तर के अधिकारियों को भी पदोन्नति का लाभ मिला है. सरकार की तरफ से 9 आईएएस को नया सिलेक्शन ग्रेड मिला है.
इनको मिला लेवल-15 और 13 का लाभ
इसमें मनीष गर्ग को लेवल-15, अमित कश्यप, कैप्टन जेएम पठानिया, हंसराज चौहान, राजेश शर्मा और राखिल काहलो को लेवल-13 और जफ्फर इकबाल, शिवम प्रताप सिंह और निवेदिता नेगी को लेवल-11 का लाभ मिला है. सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार 47 एचएएस अधिकारियों को 4-9-14 का लाभ भी मिला है.
9 साल बाद मिला टाइम स्केल का लाभ
इसमें 14 साल के अंतराल के बाद डॉ. मधु चौधरी, मनोज कुमार, प्रभा राजीव, सतीश कुमार, आशीष कोहली और मस्त राम को टाइम स्केल का लाभ मिला है. 9 साल के अंतराल के बाद शिव कृष्ण, ज्ञान सागर नेगी, विनय मोदी, डॉ. केवल राम सहजल, नीलम दत्ता, एकता काप्टा, डॉ. चिरंजी लाल, दीप्ति मंढोत्रा, डॉ. विशाल शर्मा, मोहन दत्त, डॉ. सोनिया ठाकुर, डॉ. संजय कुमार धीमान, संजीव कुमार, डा. सुरेश चंद जस्सल, दिले राम और डॉ. हरीश गज्जू को टाइम स्केल का लाभ हुआ है.
इन अधिकारियों को मिला टाइम स्केल का लाभ
4 साल के अंतराल के बाद टाइम स्केल का लाभ पाने वाले अधिकारियों में शिव कृष्ण, डॉ. संजय कुमार धीमान, संजीव कुमार, डॉ. सुरेश चंद जसवाल, कैलाश चंद, दिले राम, डॉ. हरीश गज्जू, अजीत कुमार भारद्वाज, नीरज कुमार गुप्ता, संजीव सूद, विवेक महाजन, सुरिंद्र माल्टू, राकेश कुमार शर्मा, रविंद्र नाथ शर्मा, अनुपम कुमार, केवल शर्मा, राम प्रसाद, रमैया चौहान सूरी दास नेगी, रोबिन जार्ज, डॉ. संजीव कुमार धीमान, गौरव चौधरी, विश्रुत भारती, योगेश चौहान और गिरीश सकलानी शामिल हैं.
2 एचएएस अधिकारियों को किया रि-डैजिगनेट
इसी तरह 2 एचएएस अधिकारी मनोज कुमार चौहान को विशेष सचिव और सूरी दास नेगी को संयुक्त सचिव के पद पर रि-डैजिगनेट किया गया है. सचिवालय स्तर के अधिकारियों को भी पदोन्नति का लाभ मिला है, जिसमें नवीन शर्मा संयुक्त सचिव से अतिरिक्त सचिव, वेद प्रकाश उप सचिव से संयुक्त सचिव, तोता राम परमार अवर सचिव से उप सचिव और रजनीश कुमार अनुभाग अधिकारी से अवर सचिव बने हैं.
यह अधिकारी रहे मौजूद
प्रदेश सरकार के 6 अधिकारी ट्रेनिंग पर जा रहे हैं. इसमें जो 5 आईएएस मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम पर जा रहे हैं. उसमें राकेश कुमार प्रजापति, डॉ. ऋचा वर्मा, हरिकेश मीणा, राजेश्वर गोयल और दविंद्र कुमार रत्न शामिल हैं. इसके अलावा एचएएस अधिकारी संजीत सिंह के कम्पलसरी प्रोफैशनल/सैटलमैंट ट्रेनिंग पर जाने के कारण उनके पद का दायित्व एचएएस अधिकारी कुलदीप सिंह पटियाल को सौंपा गया है.