ETV Bharat / state

वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में फंसे हिमाचल के 8 बच्चे

author img

By

Published : May 2, 2020, 10:13 PM IST

वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में भी ऐसे 11 बच्चे अभी भी फंसे हैं, जो हिमाचल और नेपाल के रहने वाले हैं. इनमें से तीन नेपाल के और 8 हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं जिनको घर भेजने जाने की तैयारी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय कर रहा है.

students of Himachal trapped in Sampurnanand Sanskrit University
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय

वाराणसी : लॉकडाउन के चलते हिमाचल प्रदेश के कई बच्चे जो पढ़ाई के लिए बाहरी राज्यों में रह रहे थे, वहीं फंस गए. यूनिवर्सिटी और स्कूलों के बंद होने के बाद लंबे वक्त से यह बच्चे या तो हॉस्टल के कमरों में कैद हैं या फिर किराए के कमरों में रह रहे हैं. इन सबके बीच सरकार अब ऐसे बच्चों को धीरे-धीरे उनके घरों तक पहुंचा रही है.

वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में भी ऐसे 11 बच्चे अभी भी फंसे हैं, जो हिमाचल और नेपाल के रहने वाले हैं. इनमें से तीन नेपाल के और 8 हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं जिनको घर भेजने जाने की तैयारी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय कर रहा है.

इस बारे में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजाराम शुक्ल से ईटीवी भारत की फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि म्यानमार के 28 छात्रों को उनके देश भेजा जा चुका है और शेष 11 बच्चे बच्चे हैं. जिनमें हिमाचल और नेपाल के छात्र हैं. इन सभी को भेजे जाने के लिए प्रशासन से अनुरोध किया गया था और शासन स्तर पर कार्यवाही अभी जारी है.

अभी इन 11 लोगों को कब यहां से रवाना किया जाएगा यह तो साफ नहीं है, लेकिन वाराणसी प्रशासन का कहना है शासन से अनुमति मिलने के बाद स्पेशल बसों के जरिए इन्हें जल्द यहां से भेजा जाएगा.

वाराणसी : लॉकडाउन के चलते हिमाचल प्रदेश के कई बच्चे जो पढ़ाई के लिए बाहरी राज्यों में रह रहे थे, वहीं फंस गए. यूनिवर्सिटी और स्कूलों के बंद होने के बाद लंबे वक्त से यह बच्चे या तो हॉस्टल के कमरों में कैद हैं या फिर किराए के कमरों में रह रहे हैं. इन सबके बीच सरकार अब ऐसे बच्चों को धीरे-धीरे उनके घरों तक पहुंचा रही है.

वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में भी ऐसे 11 बच्चे अभी भी फंसे हैं, जो हिमाचल और नेपाल के रहने वाले हैं. इनमें से तीन नेपाल के और 8 हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं जिनको घर भेजने जाने की तैयारी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय कर रहा है.

इस बारे में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजाराम शुक्ल से ईटीवी भारत की फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि म्यानमार के 28 छात्रों को उनके देश भेजा जा चुका है और शेष 11 बच्चे बच्चे हैं. जिनमें हिमाचल और नेपाल के छात्र हैं. इन सभी को भेजे जाने के लिए प्रशासन से अनुरोध किया गया था और शासन स्तर पर कार्यवाही अभी जारी है.

अभी इन 11 लोगों को कब यहां से रवाना किया जाएगा यह तो साफ नहीं है, लेकिन वाराणसी प्रशासन का कहना है शासन से अनुमति मिलने के बाद स्पेशल बसों के जरिए इन्हें जल्द यहां से भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.