ETV Bharat / state

CU के लिए 740.79 करोड़ रुपए मंजूर, तीन वर्ष में पूरा होगा कामः अनुराग ठाकुर - DREAM PROJECT OF ANURAG THKAUR CU IN HIMACHAL

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के देहरा व धर्मशाला में बनने वाले केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा कुल 740.79 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है. ठाकुर ने कहा कि यह मंजूरी स्वप्न को साकार करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी.

740 CRORES APROOVED FOR CENTERAL UNIVERSITY DEHRA
CU के लिए 740.79 करोड़ रुपए मंजूर
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 4:35 PM IST

शिमलाः केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश के देहरा व धर्मशाला में बनने वाले केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर के लिए वित्त मंत्रालय से कुल 740.79 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है. इससे होने वाला कार्य तीन वर्ष में पूरा करना होगा.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 2020-21 से तीन वर्षों की टाइमलाइन यानी 2022-23 प्रस्तावित है. इसकी लागत के लिए कुल 740.79 करोड़ रुपए की राशि प्रस्तावित थी. 740.79 करोड़ रुपए की इस राशि में 512.37 करोड़ रुपए देहरा व धर्मशाला में स्थायी कैम्पस के निर्माण के लिए व 210.55 करोड़ रुपए रखरखाव पर खर्च होंगे. 2020-21 से 2022-23 की अवधि के दौरान बजट अनुदान से विश्वविद्यालय को 512.37 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी.

पढ़ें: हिमाचल में निजी स्कूलों पर नकेल कसेगी सरकार

बेहतर भविष्य के लिए नहीं करना पड़ेगा बाहर का रूख

अनुराग ठाकुर ने कहा कि अब जल्द ही हिमाचल के छात्रों को अच्छी शिक्षा और बेहतर भविष्य के लिए राज्य से बाहर का रूख नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के देहरा विधानसभा एवं कांगड़ा के धर्मशाला में सीयू निर्माण के लिए वित्तमंत्रालय ने प्रस्तावित 740.79 करोड़ रुपए की मंज़ूरी दे दी है. एक लंबे संघर्ष व इंतजार के बाद प्रदेश के लाखों छात्रों व हम सब का सपना साकार होने जा रहा है.

डबल इंजन की सरकार चहुंमुखी विकास के लिए कटिबद्ध: अनुराग

अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र व हिमाचल प्रदेश की डबल इंजन की बीजेपी सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए कटिबद्ध है और हम आपसी समन्वय से इस दिशा में कार्यरत हैं. हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण हो और हमारे छात्रों को प्रदेश के अंदर ही उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा का मार्ग प्रशस्त हो, यह हम सभी की इच्छा है. ठाकुर ने कहा कि यह मंजूरी इस स्वप्न को साकार करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सड़क से सदन तक सियासी संग्राम, क्या जंग होगी वीरभद्र बनाम जयराम ?

शिमलाः केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश के देहरा व धर्मशाला में बनने वाले केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर के लिए वित्त मंत्रालय से कुल 740.79 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है. इससे होने वाला कार्य तीन वर्ष में पूरा करना होगा.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 2020-21 से तीन वर्षों की टाइमलाइन यानी 2022-23 प्रस्तावित है. इसकी लागत के लिए कुल 740.79 करोड़ रुपए की राशि प्रस्तावित थी. 740.79 करोड़ रुपए की इस राशि में 512.37 करोड़ रुपए देहरा व धर्मशाला में स्थायी कैम्पस के निर्माण के लिए व 210.55 करोड़ रुपए रखरखाव पर खर्च होंगे. 2020-21 से 2022-23 की अवधि के दौरान बजट अनुदान से विश्वविद्यालय को 512.37 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी.

पढ़ें: हिमाचल में निजी स्कूलों पर नकेल कसेगी सरकार

बेहतर भविष्य के लिए नहीं करना पड़ेगा बाहर का रूख

अनुराग ठाकुर ने कहा कि अब जल्द ही हिमाचल के छात्रों को अच्छी शिक्षा और बेहतर भविष्य के लिए राज्य से बाहर का रूख नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के देहरा विधानसभा एवं कांगड़ा के धर्मशाला में सीयू निर्माण के लिए वित्तमंत्रालय ने प्रस्तावित 740.79 करोड़ रुपए की मंज़ूरी दे दी है. एक लंबे संघर्ष व इंतजार के बाद प्रदेश के लाखों छात्रों व हम सब का सपना साकार होने जा रहा है.

डबल इंजन की सरकार चहुंमुखी विकास के लिए कटिबद्ध: अनुराग

अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र व हिमाचल प्रदेश की डबल इंजन की बीजेपी सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए कटिबद्ध है और हम आपसी समन्वय से इस दिशा में कार्यरत हैं. हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण हो और हमारे छात्रों को प्रदेश के अंदर ही उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा का मार्ग प्रशस्त हो, यह हम सभी की इच्छा है. ठाकुर ने कहा कि यह मंजूरी इस स्वप्न को साकार करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सड़क से सदन तक सियासी संग्राम, क्या जंग होगी वीरभद्र बनाम जयराम ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.