ETV Bharat / state

रविवार को 68 हजार 978 बच्चे पीएंगे 'दो बूंद जिंदगी की', 711 बूथ पर हजारों कर्मचारी तैनात

रविवार को जिला में पांच वर्ष आयु तक के 68 हजार 978 बच्चों को ओरल पोलियो रोधी दवाई पिलाई जाएगी.

author img

By

Published : Mar 9, 2019, 11:43 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज

शिमला: रविवार को जिला में पांच वर्ष आयु तक के 68 हजार 978 बच्चों को ओरल पोलियो रोधी दवाई पिलाई जाएगी, जिसके लिए जिला में 711 बूथ स्थापित करने के साथ-साथ 31 ट्रांजिट व 15 मोबाइल बूथ भी स्थापित किए गए हैं.

बता दें कि बूथ स्थापित करने के साथ-साथ बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने के लिए 2824 कर्मचारी और145 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

सीएमओ डॉ. नीरज मित्तल ने बताया कि उनका टारगेट है कि हर बच्चा जो पांच साल से कम है, उसे पोलियो की दो बूंद दवाई पिलाई जाए. हालांकि कोई बच्चा छूट जाता है, तो स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर पोलियों की दवाई पिलाई जाएगी.

शिमला: रविवार को जिला में पांच वर्ष आयु तक के 68 हजार 978 बच्चों को ओरल पोलियो रोधी दवाई पिलाई जाएगी, जिसके लिए जिला में 711 बूथ स्थापित करने के साथ-साथ 31 ट्रांजिट व 15 मोबाइल बूथ भी स्थापित किए गए हैं.

बता दें कि बूथ स्थापित करने के साथ-साथ बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने के लिए 2824 कर्मचारी और145 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

सीएमओ डॉ. नीरज मित्तल ने बताया कि उनका टारगेट है कि हर बच्चा जो पांच साल से कम है, उसे पोलियो की दो बूंद दवाई पिलाई जाए. हालांकि कोई बच्चा छूट जाता है, तो स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर पोलियों की दवाई पिलाई जाएगी.

कल शिंमला में 68हजार नोनिहाल पिएंगे पोलियो की दवाई
शिमला में 711 बूथ स्थापित
शिमला।

जिला में पांच वर्ष आयु वर्ग के 68 हजार 978 बच्चों को अाज ओरल पोलियो वैक्सीन पिलाई जाएगी। इसके लिए जिला शिमला में 711 बूथ स्थापित किए गए हैं। 31 ट्रांजिट अाैर 15 मोबाइल बूथ भी स्थापित किए गए। इसके लिए 2824 कर्मचारी अाैर 145 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। सीएमअाे शिमला डाॅ. नीरज मित्तल ने बताया कि उनका टारगेट रहेगा कि हर बच्चा जाे पांच साल से कम है। उसे पाेलियाे की दाे बूंद पिलाई जाए। हालांकि यदि काेई बच्चा छूट जाता है ताे कल से दाे दिन तक स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर पाेलियाे की खुराक पिलाएंगे। उन्हाेंने लाेगाें से अपील की है कि वह अपने पांच साल तके बच्चाें काे पाेलियाे बूथ पर अवश्य लेकर अाएं।  

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.