चौपाल: राजधानी शिमला के चौपाल उपमंडल में 7 साल की बच्ची से दुराचार का शर्मनाक मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार बुधवार को संदीप उर्फ संजू उम्र 25 वर्ष निवासी गुंसा-ढलेवना अपने रिश्तेदार भाई के घर धार चांदना में मेहमान बनकर आया था.
देर शाम आरोपी पीड़ित बच्ची की मां से कहने लगा कि वो बच्चों के लिए मिठाई नहीं लाया है. इसके बाद वो बिस्किट लेकर आया और 7 साल की बच्ची को अपने साथ लेकर घूमने चला गया. उसके कुछ देर बाद एक महिला उनके घर आई और कहने लगी कि संदीप उर्फ संजू ने बच्ची को सड़क किनारे ले जाकर उसके साथ कुछ गलत काम किया है.
पुलिस थाना कुपवी में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
थोड़े समय बाद जब बच्ची घर आई तो बातचीत करने पर पता चला कि आरोपी ने उनकी बेटी के साथ कुछ गलत काम किया है. जिसके बाद पीड़ित बच्ची की मां ने पुलिस थाना कुपवी में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
बच्ची का मेडिकल करवाया गया है
पुलिस द्वारा पीड़िता की मां और पिता की सहमति के बाद बच्ची का मेडिकल करवाया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए चौपाल के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी खुद भी मौके पर पहुंचकर डेरा जमाए हुए हैं.
पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
उधर, चौपाल के डीएसपी राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करके मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने 30 सितंबर तक बढ़ाई वाहन दस्तावेजों की वैधता, जानिए लोगों की क्या है राय