ETV Bharat / state

सावधान! हिमाचल में एक दिन में 69 लोगों की कोरोना से मौत - कोविड निमोनिया

बुधवार को हिमाचल में एक दिन में 69 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. प्रदेश में आज कोरोना के 3,396 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,090 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना के मामले.
author img

By

Published : May 19, 2021, 8:42 PM IST

Updated : May 19, 2021, 9:35 PM IST

शिमला: हिमाचल में बुधवार को एक दिन में 69 लोगों की मौत हुई है. बुधवार को कोरोना के 3,396 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,090 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 35,124 है.

3,396 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,70,074 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,32,406 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं.

3,090 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

3,396 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 70 हजार 074 पर जा पहुंचा है. बुधवार को 3,090 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,516 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 32 हजार 406 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 15 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 17,77,957 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 17,77,957 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 16,05,855 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 2,028 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले और कितने स्वस्थ हुए

जिलामामलेस्वस्थ
बिलासपुर229305
चंबा176310
हमीरपुर298110
कांगड़ा887814
किन्नौर485
कुल्लू10956
लाहौल और स्पीति2427
मंडी389674
शिमला442231
सिरमौर253245
सोलन354153
उना187160
कुल3,3963,090

बता दें कि बुधवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 887 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 24 मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 16 संक्रमितों की मौत हुई है जबकि कांगड़ा जिले में ही सबसे अधिक 814 लोग स्वस्थ हुए हैं.

ये भी पढ़ें: कैसे होगा गुजारा! कोरोना महामारी ने तोड़ी पर्यटन कारोबारियों की कमर

अधिकांश मरीजों में पाया गया कोविड निमोनिया

इस दुखद परिस्थितियों में ये बड़ा सवाल पैदा हो गया है कि प्रदेश में लगातार बढ़ती मौतों का कारण क्या है. यदि बुधवार की ही बात की जाए तो जिन 69 लोगों की मौत हुई है, उनमें से अधिकांश को कोविड निमोनिया पाया गया. एआरडीएस यानी सांस लेने में तकलीफ होने के बाद भी मौत का शिकार होने वालों की संख्या काफी है.

ये भी पढ़ें: लाहौल वासियों को सुविधा: वैक्सीनेशन के लिए 80 फीसदी लोग कर सकेंगे ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

शिमला: हिमाचल में बुधवार को एक दिन में 69 लोगों की मौत हुई है. बुधवार को कोरोना के 3,396 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,090 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 35,124 है.

3,396 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,70,074 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,32,406 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं.

3,090 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

3,396 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 70 हजार 074 पर जा पहुंचा है. बुधवार को 3,090 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,516 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 32 हजार 406 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 15 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 17,77,957 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 17,77,957 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 16,05,855 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 2,028 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले और कितने स्वस्थ हुए

जिलामामलेस्वस्थ
बिलासपुर229305
चंबा176310
हमीरपुर298110
कांगड़ा887814
किन्नौर485
कुल्लू10956
लाहौल और स्पीति2427
मंडी389674
शिमला442231
सिरमौर253245
सोलन354153
उना187160
कुल3,3963,090

बता दें कि बुधवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 887 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 24 मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 16 संक्रमितों की मौत हुई है जबकि कांगड़ा जिले में ही सबसे अधिक 814 लोग स्वस्थ हुए हैं.

ये भी पढ़ें: कैसे होगा गुजारा! कोरोना महामारी ने तोड़ी पर्यटन कारोबारियों की कमर

अधिकांश मरीजों में पाया गया कोविड निमोनिया

इस दुखद परिस्थितियों में ये बड़ा सवाल पैदा हो गया है कि प्रदेश में लगातार बढ़ती मौतों का कारण क्या है. यदि बुधवार की ही बात की जाए तो जिन 69 लोगों की मौत हुई है, उनमें से अधिकांश को कोविड निमोनिया पाया गया. एआरडीएस यानी सांस लेने में तकलीफ होने के बाद भी मौत का शिकार होने वालों की संख्या काफी है.

ये भी पढ़ें: लाहौल वासियों को सुविधा: वैक्सीनेशन के लिए 80 फीसदी लोग कर सकेंगे ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

Last Updated : May 19, 2021, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.