रामपुर/शिमला: वीरवार को सुबह 8 बजे 69 प्रवासी मजदूरों को प्रशासन ने बसों के माध्यम से रवाना किया. यह सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने इन्हें निगम की बसों से कालका रेलवे स्टेशन भेजा है. कालका से शाम को ट्रेन के जरिए ये सभी उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होंगे.
ये सभी मजदूर लॉकडाउन में काम धंधे बंद होने के कारण परेशान थे. ये मजदूर प्रशासन से घर वापस भेजने की गुहार लगा रहे थे. ईटीवी भारत ने कुछ दिन पहले इनकी खबर को प्रमुखता से दिखाया था. उस दौरान प्रवासी मजदूरों ने बताया था कि प्रशासन की ओर से इनके राशन के लिए भी व्यवस्था नहीं की जा रही है. कबाड़ बेचकर दो वक्त की रोटी खा रहे हैं. खबर दिखाने के बाद शिमला से उच्च अधिकारियों के आदेश आने के बाद रामपुर प्रशासन हरकत में आया और इन प्रवासियों को इनके घर भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई.
शाम को मिलेगी ट्रेन
जानकारी के मुताबिक जब एचआरटीसी की बसों से प्रवासी मजदूरों को कालका भेजा गया उससे पहले खाने-के लिए फूड पैकेट दिए गए. उस दौरान तहसीलदार और आरएम गुरवचन सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. आरएम रामपुर गुरुबचन सिंह ने बताया कि आज सुबह प्रवासियों को एचआरटीसी रामपुर डीपो की बसों से कालका तक रवाना कर किया गया. कालका पहुंचने के बाद यह सब अपने प्रदेश के लिए शाम को ट्रेन से रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन ने छुड़वाई युवाओं की बुरी आदत, नशे की लत से दिलवाई 'आजादी'