ETV Bharat / state

सर्दियों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए हिमाचल को केंद्र से मिले 64.49 करोड़, CM ने जताया आभार - Himachal to compensate winter losses

मुख्यमंत्री ने एनडीआरएफ के अन्तर्गत 64.49 करोड़ राशि जारी करने पर केन्द्र सरकार का जताया आभार. मानसून में हुए नुकसान की भरपाई के लिए भी केंद्रीय सहायता लेगी हिमाचल सरकार.

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 7:17 PM IST

शिमलाः केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) के तहत हिमाचल प्रदेश के लिए 64.49 करोड़ की राशि जारी की गई है. ये राशि बीती सर्दियों के मौसम के दौरान हुए नुकसान की भरपाई और अन्य सहायता कार्यों के लिए जारी की गई है.

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राशि जारी करने के लिए केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि ये दूसरा अवसर है कि प्रदेश सरकार द्वारा सर्दियों में हुए नुकसान के लिए इस तरह की मदद मिली है. इससे पहले प्रदेश सरकार ने 2014 में एनडीआरएफ के अन्तर्गत सहायता राशि प्राप्त की थी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाहौल-स्पीति जिला में भारी बर्फबारी के कारण फंसे हुए स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को निकालने के लिए राज्य सरकार के आग्रह पर केन्द्र सरकार द्वारा राज्य को हेलीकाप्टर की सेवाएं तथा अन्य मदद प्रदान की गई थीं. जय राम ठाकुर ने कहा कि 2018 में मॉनसून के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार ने इस कोष के अन्तर्गत 312 करोड़ रूपये की राशि प्राप्त की थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे यह स्पष्ट होता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार प्रदेश की जनता के कल्याण के प्रति संवेदनशील है.

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर

जय राम ठाकुर ने कहा कि इस मॉनसून के दौरान भी प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा 15 करोड़ रूपये की राशि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए जारी की गई है ताकि प्रदेश की जनता को प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान से राहत मिल सके. उन्होंनें कहा कि प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार को प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केन्द्रीय टीम को राज्य में भेजने का आग्रह करेगी ताकि शीघ्र केन्द्रीय सहायता प्राप्त की जा सके.

शिमलाः केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) के तहत हिमाचल प्रदेश के लिए 64.49 करोड़ की राशि जारी की गई है. ये राशि बीती सर्दियों के मौसम के दौरान हुए नुकसान की भरपाई और अन्य सहायता कार्यों के लिए जारी की गई है.

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राशि जारी करने के लिए केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि ये दूसरा अवसर है कि प्रदेश सरकार द्वारा सर्दियों में हुए नुकसान के लिए इस तरह की मदद मिली है. इससे पहले प्रदेश सरकार ने 2014 में एनडीआरएफ के अन्तर्गत सहायता राशि प्राप्त की थी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाहौल-स्पीति जिला में भारी बर्फबारी के कारण फंसे हुए स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को निकालने के लिए राज्य सरकार के आग्रह पर केन्द्र सरकार द्वारा राज्य को हेलीकाप्टर की सेवाएं तथा अन्य मदद प्रदान की गई थीं. जय राम ठाकुर ने कहा कि 2018 में मॉनसून के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार ने इस कोष के अन्तर्गत 312 करोड़ रूपये की राशि प्राप्त की थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे यह स्पष्ट होता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार प्रदेश की जनता के कल्याण के प्रति संवेदनशील है.

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर

जय राम ठाकुर ने कहा कि इस मॉनसून के दौरान भी प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा 15 करोड़ रूपये की राशि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए जारी की गई है ताकि प्रदेश की जनता को प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान से राहत मिल सके. उन्होंनें कहा कि प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार को प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केन्द्रीय टीम को राज्य में भेजने का आग्रह करेगी ताकि शीघ्र केन्द्रीय सहायता प्राप्त की जा सके.

Intro:मुख्यमंत्री ने एनडीआरएफ के अन्तर्गत 64.49 करोड़ राशि जारी करने पर केन्द्र सरकार का जताया आभार

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) के तहत जारी की गई 64.49 करोड़ की राशि जारी करने के लिए केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। यह राशि गत सर्दियों के मौसम के दौरान हुए नुकसान की भरपाई व अन्य सहायता कार्यों के लिए जारी की गई है।
Body:जय राम ठाकुर ने कहा कि यह दूसरा अवसर है कि प्रदेश सरकार द्वारा सर्दियों में हुए नुकसान के लिए इस प्रकार की राशि प्राप्त की गई है। इससे पूर्व प्रदेश सरकार ने 2014 में एन.डी.आर.एफ. के अन्तर्गत सहायता राशि प्राप्त की थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाहौल-स्पीति जिला में भारी बर्फबारी के कारण फंसे हुए स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को निकालने के लिए राज्य सरकार के आग्रह पर केन्द्र सरकार द्वारा राज्य को हैलीकाप्टर की सेवाएं तथा अन्य मदद प्रदान की गई थीं।

जय राम ठाकुर ने कहा कि 2018 में मॉनसून के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार ने इस कोष के अन्तर्गत 312 करोड़ रूपये की राशि प्राप्त की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे यह स्पष्ट होता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार प्रदेश की जनता के कल्याण के प्रति संवेदनशील है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि इस मॉनसून के दौरान भी प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा 15 करोड़ रूपये की राशि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए जारी की गई है ताकि प्रदेश की जनता को प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान से राहत मिल सके। उन्होंनें कहा कि प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार को प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केन्द्रीय टीम को राज्य में भेजने का आग्रह करेगी ताकि शीघ्र केन्द्रीय सहायता प्राप्त की जा सके।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.