ETV Bharat / state

धर्मपुर समेत 8 विधानसभा सीटों पर 6.93 फीसदी तक अधिक मतदान, जानिए पोलिंग प्रतिशत

हिमाचल में 8 विधानसभा सीटों पर 2017 के मुकाबले इस बार पोलिंग प्रतिशत में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. वाले धर्मपुर में अबकी बार 6.93 फीसदी अधिक मतदान हुआ. जसवां परागपुर में मतदान प्रतिशत 68.41 से 73.67 फीसदी मतदान हुआ है.

himachal assembly elections 2022
himachal assembly elections 2022
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 7:01 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनावों में अधिक से अधिक वोटिंग हो, इसके लिए अबकी बार चुनाव विभाग ने विशेष अभियान चलाया था. चुनाव आयोग ने पिछली बार के कम वोटिंग वाले विधानसभा हल्कों पर ज्यादा फोकस किया और अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए आने को प्रोत्साहित किया. इसका नजीता रहा है कि पिछली बार कम मतदान वाले हल्कों में मतदान बढ़ा है.

मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा हल्के में पिछली बार की तुलना में 6.93 फीसदी अधिक मतदान अबकी बार हुआ है. इसी तरह पिछली बार कम वोटिंग वाले अन्य आठ विधानसभा हल्कों में भी वोटिंग में बढ़ौतरी देखने को मिली है. हिमाचल में 2017 के विधानसभा चुनाव में 11 विधानसभा हल्कों में मतदान प्रतिशत कम रहा था. इन हल्कों पर निवार्चन विभाग ने मतदाताओं के लिए जागरूकता गतिविधयां चलाकर अबकी बार ज्यादा फोकस किया था. नतीजन 11 विधानसभा हल्कों में से अबकी बार 9 हल्कों में मतदान प्रतिशत बढ़ा है. 9 विधानसभा हल्कों में 0.83 फीसदी से लेकर 6.93 फीसदी मतदान अधिक हुआ है.

पिछले मतदान के मुकाबले में सबसे ज्यादा धर्मपुर हल्के में 6.93 फीसदी अधिक मतदान इस बार हुआ है. धर्मपुर में 2017 के 63.61 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि अबकी बार 70.54 फीसदी मतदान यहां रिकार्ड किया गया है. इसके बाद सबसे अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ने वाले में जसवां परागपुर हल्का है, जहां पर अबकी बार 5.26 फीसदी मतदान बढ़ा है. जसवां परागपुर में मतदान प्रतिशत 68.41 से 73.67 फीसदी हो गया है. बीते साल में कमजोर मतदान करने वाले विधानसभा हल्के में तीसरे नंबर पर भोरंज हैं जहां पर अबकी बार 3.51 फीसदी मत प्रतिशत बढ़ा है.

भोरंज में पिछले 65.04 फीसदी मतदान हुआ था, जो कि इस बार 68.55 फीसदी रहा. हमीरपुर में अबकी बार मतदान प्रतिशत में 2.76 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई हैं, हमीरपुर में मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव में 68.52 था, जो कि अब बढ़कर 71.28 फीसदी हो गया है. पिछली बार कमजोर मतदान करने वाले बड़सर में भी इस बार मतदान में 2.11 फीसदी की वृद्धि हुई है. में मतदान बढ़कर 69.06 से 71.17 फीसदी हुआ है.

पढ़ें- सोलन सदर सीट: क्या शांडिल को फिर मिलेगा जनता का साथ या कश्यप पलट देंगे बाजी ?

जयसिंहपुर में इस विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 1.52 फीसदी बढ़ा है, पिछली बार के 63.79 फीसदी मतदान की बजाए अबकी बार 65.31 फीसदी मतदान यहां हुआ है. कसुम्पटी में मतदान प्रतिशत में 1.43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कसुंपटी में मतदान प्रतशित 66.86 फीसदी से बढ़कर 68.24 फीसदी मतदान हुआ है. सरकाघाट में पिछली बार की तुलना में 0.83 फीसदी अधिक मतदान अबकी बार हुआ है. सरकाघाट में पिछली बार 67.23 फीसदी मतदान रहा था, जो कि अबकी बार 68.06 हो गया. सोलन में पिछली बार की तुलना में 0.09 फीसदी मतदान अधिक हुआ है. सोलन में मतदान प्रतिशत 66.45 फीसदी से बढ़कर 66.54 हो गया है.

हालांकि, दो विधानसभा हल्कों में जिन में पिछली बार कमजोर मतदान हुआ था. वहां, पर अबकी बार कुछ गिरावट आई है. शिमला शहरी में पिछले चुनाव की तुलना में अबकी बार 1.4 फीसदी कम मतदान हुआ है. 2017 में यहां 63.93 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि इस बार 62.53 मतदान हुआ है. इसी तरह बैजनाथ में भी 1.46 फीसदी कम मतदान इस बार पिछले के मुकाबले हुआ है. पिछली बार के 64.92 फीसदी की तुलना में अबकी बार 63.46 फीसदी मतदान रिकार्ड बैजनाथ में हुआ है.

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनावों में अधिक से अधिक वोटिंग हो, इसके लिए अबकी बार चुनाव विभाग ने विशेष अभियान चलाया था. चुनाव आयोग ने पिछली बार के कम वोटिंग वाले विधानसभा हल्कों पर ज्यादा फोकस किया और अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए आने को प्रोत्साहित किया. इसका नजीता रहा है कि पिछली बार कम मतदान वाले हल्कों में मतदान बढ़ा है.

मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा हल्के में पिछली बार की तुलना में 6.93 फीसदी अधिक मतदान अबकी बार हुआ है. इसी तरह पिछली बार कम वोटिंग वाले अन्य आठ विधानसभा हल्कों में भी वोटिंग में बढ़ौतरी देखने को मिली है. हिमाचल में 2017 के विधानसभा चुनाव में 11 विधानसभा हल्कों में मतदान प्रतिशत कम रहा था. इन हल्कों पर निवार्चन विभाग ने मतदाताओं के लिए जागरूकता गतिविधयां चलाकर अबकी बार ज्यादा फोकस किया था. नतीजन 11 विधानसभा हल्कों में से अबकी बार 9 हल्कों में मतदान प्रतिशत बढ़ा है. 9 विधानसभा हल्कों में 0.83 फीसदी से लेकर 6.93 फीसदी मतदान अधिक हुआ है.

पिछले मतदान के मुकाबले में सबसे ज्यादा धर्मपुर हल्के में 6.93 फीसदी अधिक मतदान इस बार हुआ है. धर्मपुर में 2017 के 63.61 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि अबकी बार 70.54 फीसदी मतदान यहां रिकार्ड किया गया है. इसके बाद सबसे अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ने वाले में जसवां परागपुर हल्का है, जहां पर अबकी बार 5.26 फीसदी मतदान बढ़ा है. जसवां परागपुर में मतदान प्रतिशत 68.41 से 73.67 फीसदी हो गया है. बीते साल में कमजोर मतदान करने वाले विधानसभा हल्के में तीसरे नंबर पर भोरंज हैं जहां पर अबकी बार 3.51 फीसदी मत प्रतिशत बढ़ा है.

भोरंज में पिछले 65.04 फीसदी मतदान हुआ था, जो कि इस बार 68.55 फीसदी रहा. हमीरपुर में अबकी बार मतदान प्रतिशत में 2.76 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई हैं, हमीरपुर में मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव में 68.52 था, जो कि अब बढ़कर 71.28 फीसदी हो गया है. पिछली बार कमजोर मतदान करने वाले बड़सर में भी इस बार मतदान में 2.11 फीसदी की वृद्धि हुई है. में मतदान बढ़कर 69.06 से 71.17 फीसदी हुआ है.

पढ़ें- सोलन सदर सीट: क्या शांडिल को फिर मिलेगा जनता का साथ या कश्यप पलट देंगे बाजी ?

जयसिंहपुर में इस विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 1.52 फीसदी बढ़ा है, पिछली बार के 63.79 फीसदी मतदान की बजाए अबकी बार 65.31 फीसदी मतदान यहां हुआ है. कसुम्पटी में मतदान प्रतिशत में 1.43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कसुंपटी में मतदान प्रतशित 66.86 फीसदी से बढ़कर 68.24 फीसदी मतदान हुआ है. सरकाघाट में पिछली बार की तुलना में 0.83 फीसदी अधिक मतदान अबकी बार हुआ है. सरकाघाट में पिछली बार 67.23 फीसदी मतदान रहा था, जो कि अबकी बार 68.06 हो गया. सोलन में पिछली बार की तुलना में 0.09 फीसदी मतदान अधिक हुआ है. सोलन में मतदान प्रतिशत 66.45 फीसदी से बढ़कर 66.54 हो गया है.

हालांकि, दो विधानसभा हल्कों में जिन में पिछली बार कमजोर मतदान हुआ था. वहां, पर अबकी बार कुछ गिरावट आई है. शिमला शहरी में पिछले चुनाव की तुलना में अबकी बार 1.4 फीसदी कम मतदान हुआ है. 2017 में यहां 63.93 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि इस बार 62.53 मतदान हुआ है. इसी तरह बैजनाथ में भी 1.46 फीसदी कम मतदान इस बार पिछले के मुकाबले हुआ है. पिछली बार के 64.92 फीसदी की तुलना में अबकी बार 63.46 फीसदी मतदान रिकार्ड बैजनाथ में हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.