शिमला: हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड सहित 56 तरह के टेस्ट बिल्कुल मुफ्त होंगे. लोगों को किसी तरह का शुल्क सरकारी अस्पतालों, सीएचसी में नहीं देना होगा. यह सुविधा फ्री-डायग्नोस्टिक सर्विस इनिशियेटिव के तहत दी जा रही है. अभी तक यह सुविधा केवल 11 तय मानकों को पूरा करने वाले मरीजों को ही दी जाती थी.
पहले सिर्फ इन्हें मिलती थी ये सुविधा
अभी तक 56 टेस्ट की मुफ्त सुविधा जिन्हें दी जा रही थी उनमें कैंसर मरीज, टीबी मरीज, एचआईवी से ग्रसित, बीपीएल परिवार, मेडिकल लीगल केस, 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग, गर्भवती महिलाएं, शिशु, आरबीएसके के तहत आने वाले बच्चे, 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांग शामिल थे. अब सरकार ने सभी को 56 तरह के टेस्ट मुफ्त में करवाने की सुविधा दी है.
स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने दी जानकारी
स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि स्वास्थ्य लाभ के लिए मरीजों द्वारा अपनी जेब से पैसा खर्च करना देश मे बहुत बड़ी आर्थिक समस्या बनती जा रही है. जेब खर्च से बाहर खर्चा गरीब व सीमान्त समूह के लोगों को और गरीबी में झोंक देता हैं.
आकंड़ो के अनुसार ओपीडी मे लगभग 70 प्रतिशत खर्चा आता हैं, प्रदेश में इस समय 402 दवाईयां और 77 उपभोग्य सभी लोगों को मुफ्त प्रदान किए जाते हैं. अब सरकार, सभी सरकारी अस्पतालों में, सभी लोगों को 56 प्रकार की सेवाएं मुफ्त प्रदान करने का निर्णय लिया हैं. इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई हैं.
पढ़ें: महिला दिवस विशेष: हिमाचल महिला पुलिस को सलाम, नारी शक्ति को बॉलीवुड की शुभकामनाएं
पढ़ें: रविवार को प्रदेश में कोरोना के 59 नए केस किए गए रिपोर्ट, फिर 600 के पार हुए सक्रिय मामले