ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा 48 लोगों की मौत, 3824 नए मामले आए सामने

corona cases in himachal.
हिमाचल में कोरोना
author img

By

Published : May 4, 2021, 8:06 PM IST

Updated : May 4, 2021, 11:04 PM IST

19:59 May 04

हिमाचल में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 48 लोगों की मौत हो गई है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 3824 नए मामले सामने आए हैं.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े जारी किए उसके मुताबिक प्रदेश में एक दिन में कोरोना से रिकॉर्ड 48 लोगों की मौत हो गई है, जबकि प्रदेश में कोरोना के 3824 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अभी 23,572 कोरोना के एक्टिव केस हैं. 

ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं. 

1,992 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

3,824 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 10 हजार 945 पर जा पहुंचा है. मंगलवार को 1,992 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1,647 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 85 हजार 671 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 42 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 15,55,499 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 15,55,499 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 14,36,089 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 8,465 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले

जिलामामले
बिलासपुर227
चंबा158
हमीरपुर340
कांगड़ा877
किन्नौर54
कुल्लू78
लाहौल और स्पीति26
मंडी802
शिमला323
सिरमौर270
सोलन411
उना258
कुल3,824

बता दें कि मंगलवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 877 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 26 मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 15 संक्रमितों की मौत हुई है.

जोंग और थर्मी में कोरोना के आए  14 मामले  धारा 144 लागू

करसोग उपमंडल के तहत पंचायत ताछ थर्मी के दो गांव जोंग और थर्मी में कोरोना के करीब 14 मामले आए हैं. ऐसे में प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दोनों ही क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी है. जोंग व थर्मी को कंटेंमेंट जोन भी घोषित किया गया है. एसडीएम ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं.

जरूरी सामान पहुंचाने कि लिए लगाई गई अधिकारियों की ड्यूटी

एसडीएम की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक दोनों ही क्षेत्रों में लोगों के आने और बाहर जाने पर पाबंदी रहेगी. यहां प्रशासन की अनुमति से जरूरी खाद्य वस्तुओं व दवाई की सप्लाई चालू रहेगी. व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे. कंटेनमेंट जोन में लोगों के घरों तक आवश्यक सामान पहुंचाने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में बागवानी और कृषि का कार्य किया जा सकता है, लेकिन कोरोना पॉजिटिव के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आने वाले लोगों को इसकी अनुमति नहीं होगी. प्रशासन ने इन आदेशों की सख्ती से पालना करने को कहा है.

नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई

एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि ताछ थर्मी पंचायत के जोंग और थर्मी में एक साथ कोरोना के कई पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद यहां धारा 144 लगाई गई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को और अधिक फैलने से रोकने के लिए दोनों क्षेत्रों को कंटेंमेंट जोन भी घोषित कर दिया है. इसके बाद अगर कोई नियमों को तोड़ता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

राजगढ़ कोरोना से 92 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

राजगढ़ के सराहां में कोरोना से संक्रमित एक 92 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक को कंधा देने के लिए परिजनों को काफी परेशानी हो रही थी क्योंकि मृतक के परिजन भी कोरोना संक्रमित हैं. रिश्तेदारों में सिर्फ दामाद कोरोना नेगेटिव था. संकट की घड़ी सगे और रिश्तेदारों ने भी किनारा कर लिया. अंत में ग्राम पंचायत सराहां के उपप्रधान नरेंद्र गौसाई, आकाश गौतम, बबलू, विकास व तरुण ने मिल कर उक्त व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया. 

दुकानदार के परिवार में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कुमारहट्टी बाजार सैनिटाइज

सोलन जिले के कुमारहट्टी में कुमारहट्टी में दुकानदार के परिवार में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बाजार को आधे दिन तक बंद रखा गया. करीब एक बजे तक बाजार को सैनिटाइज करने के पश्चात ही दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर उठाए. जानकारी के अनुसार सोमवार को स्थानीय दुकानदार के करीब पांच लोग पॉजिटिव आए हैं, जबकि कुमारहट्टी क्षेत्र में एक महिला की भी कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानों को एक बजे तक बंद रखने का फैसला लिया था. दुकानों के बंद होने के बाद ग्राम पंचायत चेवा द्वारा पूरे बाजार को सैनिटाइज किया. बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. ग्राम पंचायत चेवा के प्रधान सुमन ने बताया कि कुमारहट्टी व साथ लगते क्षेत्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में स्थानीय व्यापारी भी साथ दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर लगातार कर रहीं थी ट्वीट

ये भी पढ़ें- फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर पाई डाक विभाग में नौकरी, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

19:59 May 04

हिमाचल में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 48 लोगों की मौत हो गई है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 3824 नए मामले सामने आए हैं.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े जारी किए उसके मुताबिक प्रदेश में एक दिन में कोरोना से रिकॉर्ड 48 लोगों की मौत हो गई है, जबकि प्रदेश में कोरोना के 3824 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अभी 23,572 कोरोना के एक्टिव केस हैं. 

ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं. 

1,992 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

3,824 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 10 हजार 945 पर जा पहुंचा है. मंगलवार को 1,992 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1,647 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 85 हजार 671 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 42 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 15,55,499 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 15,55,499 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 14,36,089 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 8,465 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले

जिलामामले
बिलासपुर227
चंबा158
हमीरपुर340
कांगड़ा877
किन्नौर54
कुल्लू78
लाहौल और स्पीति26
मंडी802
शिमला323
सिरमौर270
सोलन411
उना258
कुल3,824

बता दें कि मंगलवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 877 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 26 मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 15 संक्रमितों की मौत हुई है.

जोंग और थर्मी में कोरोना के आए  14 मामले  धारा 144 लागू

करसोग उपमंडल के तहत पंचायत ताछ थर्मी के दो गांव जोंग और थर्मी में कोरोना के करीब 14 मामले आए हैं. ऐसे में प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दोनों ही क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी है. जोंग व थर्मी को कंटेंमेंट जोन भी घोषित किया गया है. एसडीएम ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं.

जरूरी सामान पहुंचाने कि लिए लगाई गई अधिकारियों की ड्यूटी

एसडीएम की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक दोनों ही क्षेत्रों में लोगों के आने और बाहर जाने पर पाबंदी रहेगी. यहां प्रशासन की अनुमति से जरूरी खाद्य वस्तुओं व दवाई की सप्लाई चालू रहेगी. व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे. कंटेनमेंट जोन में लोगों के घरों तक आवश्यक सामान पहुंचाने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में बागवानी और कृषि का कार्य किया जा सकता है, लेकिन कोरोना पॉजिटिव के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आने वाले लोगों को इसकी अनुमति नहीं होगी. प्रशासन ने इन आदेशों की सख्ती से पालना करने को कहा है.

नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई

एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि ताछ थर्मी पंचायत के जोंग और थर्मी में एक साथ कोरोना के कई पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद यहां धारा 144 लगाई गई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को और अधिक फैलने से रोकने के लिए दोनों क्षेत्रों को कंटेंमेंट जोन भी घोषित कर दिया है. इसके बाद अगर कोई नियमों को तोड़ता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

राजगढ़ कोरोना से 92 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

राजगढ़ के सराहां में कोरोना से संक्रमित एक 92 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक को कंधा देने के लिए परिजनों को काफी परेशानी हो रही थी क्योंकि मृतक के परिजन भी कोरोना संक्रमित हैं. रिश्तेदारों में सिर्फ दामाद कोरोना नेगेटिव था. संकट की घड़ी सगे और रिश्तेदारों ने भी किनारा कर लिया. अंत में ग्राम पंचायत सराहां के उपप्रधान नरेंद्र गौसाई, आकाश गौतम, बबलू, विकास व तरुण ने मिल कर उक्त व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया. 

दुकानदार के परिवार में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कुमारहट्टी बाजार सैनिटाइज

सोलन जिले के कुमारहट्टी में कुमारहट्टी में दुकानदार के परिवार में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बाजार को आधे दिन तक बंद रखा गया. करीब एक बजे तक बाजार को सैनिटाइज करने के पश्चात ही दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर उठाए. जानकारी के अनुसार सोमवार को स्थानीय दुकानदार के करीब पांच लोग पॉजिटिव आए हैं, जबकि कुमारहट्टी क्षेत्र में एक महिला की भी कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानों को एक बजे तक बंद रखने का फैसला लिया था. दुकानों के बंद होने के बाद ग्राम पंचायत चेवा द्वारा पूरे बाजार को सैनिटाइज किया. बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. ग्राम पंचायत चेवा के प्रधान सुमन ने बताया कि कुमारहट्टी व साथ लगते क्षेत्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में स्थानीय व्यापारी भी साथ दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर लगातार कर रहीं थी ट्वीट

ये भी पढ़ें- फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर पाई डाक विभाग में नौकरी, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

Last Updated : May 4, 2021, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.