ETV Bharat / state

BJP Foundation Day:शिमला में भाजपा ने मनाया 44वां स्थापना दिवस, पूर्व सीएम जयराम बोले- कार्यकर्ताओं की मेहनत से बनी बड़ी पार्टी

राजधानी शिमला सहित देशभर में आज भाजपा का 44वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. शिमला भाजपा मुख्यालय दीपकमल में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने ध्वजारोहण कर भाजपा का स्थापना दिवस मनाया. (44th Foundation day of BJP celebrated in Shimla)

44th Foundation day of BJP celebrated in Shimla
शिमला में मनाया भाजपा का 44वां स्थापना दिवस
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 12:53 PM IST

शिमला में धूमधाम से मनाया गया 44वां भाजपा स्थापना दिवस

शिमला: आज भारतीय जनता पार्टी अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है. इस अवसर पर देश भर में समारोह का आयोजन किया गया. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी भाजपा मुख्यालय दीपकमल में 44वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. भाजपा नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने ध्वजारोहण कर स्थापना दिवस का शुभारंभ किया. इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल सहित भाजपा के अन्य नेता उपस्थित रहे. कार्यक्रम के बाद भाजपा नेताओं ने वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का संबोधन सुना.

कार्यकर्ताओं ने बनाया बड़ी पार्टी: इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को भाजपा स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. वहीं, जयराम ठाकुर ने कहा कि आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है और ये सब सभी कार्यकर्ताओं की अथाह मेहनत और संघर्ष का परिणाम है. आज भारतीय जनता पार्टी का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो स्वरूप है वो लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर काम करती है.

44th Foundation day of BJP celebrated in Shimla
शिमला में मनाया भाजपा का 44वां स्थापना दिवस

पीएम मोदी की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर: समाजिक न्याय और सशक्तिकरण भाजपा पार्टी की कार्यशैली की सर्वोच प्राथमिकता है और रहेगी. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भाजपा सिर्फ देश की ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी की छवि खुद अंतरराष्ट्रीय नेता के रुप में उभरी है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज पीएम मोदी ने भाजपा स्थापना दिवस पर जो रोडमैप दिया है सभी कार्यकर्ता इस पर आगे बढ़ते हुए कार्य करेंगे.

पीएम मोदी की लोकप्रियता कम नहीं कर सकते: वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष चाहे जितना भी प्रयास करले, लेकिन जनता के दिलों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को कम नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी देश के जन-जन से जुड़े हैं और सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलते हैं उससे ये साफ नजर आता है कि एक बार फिर लोकसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत होगी और भाजपा की सशक्त सरकार बनेगी. सुरेश कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का समर्पण मां भारती को है, इस देश को लोगों के प्रति है, देश के संविधान के प्रति हमारा समर्पण है. उन्होंने कहा कि भाजपा विकास और विश्वास का दूसरा नाम है, नए विचारों और अथक प्रयासों के साथ आज भाजपा देश की विजय यात्रा में मुख्य सेवक की भूमिका निभा रही है.

ये भी पढ़ें: कर्ज के जाल में बुरी तरह फंसा हिमाचल, कैग रिपोर्ट में खुलासा: पांच साल में चुकाना होगा 34001 करोड़ का लोन

शिमला में धूमधाम से मनाया गया 44वां भाजपा स्थापना दिवस

शिमला: आज भारतीय जनता पार्टी अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है. इस अवसर पर देश भर में समारोह का आयोजन किया गया. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी भाजपा मुख्यालय दीपकमल में 44वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. भाजपा नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने ध्वजारोहण कर स्थापना दिवस का शुभारंभ किया. इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल सहित भाजपा के अन्य नेता उपस्थित रहे. कार्यक्रम के बाद भाजपा नेताओं ने वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का संबोधन सुना.

कार्यकर्ताओं ने बनाया बड़ी पार्टी: इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को भाजपा स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. वहीं, जयराम ठाकुर ने कहा कि आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है और ये सब सभी कार्यकर्ताओं की अथाह मेहनत और संघर्ष का परिणाम है. आज भारतीय जनता पार्टी का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो स्वरूप है वो लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर काम करती है.

44th Foundation day of BJP celebrated in Shimla
शिमला में मनाया भाजपा का 44वां स्थापना दिवस

पीएम मोदी की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर: समाजिक न्याय और सशक्तिकरण भाजपा पार्टी की कार्यशैली की सर्वोच प्राथमिकता है और रहेगी. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भाजपा सिर्फ देश की ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी की छवि खुद अंतरराष्ट्रीय नेता के रुप में उभरी है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज पीएम मोदी ने भाजपा स्थापना दिवस पर जो रोडमैप दिया है सभी कार्यकर्ता इस पर आगे बढ़ते हुए कार्य करेंगे.

पीएम मोदी की लोकप्रियता कम नहीं कर सकते: वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष चाहे जितना भी प्रयास करले, लेकिन जनता के दिलों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को कम नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी देश के जन-जन से जुड़े हैं और सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलते हैं उससे ये साफ नजर आता है कि एक बार फिर लोकसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत होगी और भाजपा की सशक्त सरकार बनेगी. सुरेश कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का समर्पण मां भारती को है, इस देश को लोगों के प्रति है, देश के संविधान के प्रति हमारा समर्पण है. उन्होंने कहा कि भाजपा विकास और विश्वास का दूसरा नाम है, नए विचारों और अथक प्रयासों के साथ आज भाजपा देश की विजय यात्रा में मुख्य सेवक की भूमिका निभा रही है.

ये भी पढ़ें: कर्ज के जाल में बुरी तरह फंसा हिमाचल, कैग रिपोर्ट में खुलासा: पांच साल में चुकाना होगा 34001 करोड़ का लोन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.