शिमाल/मंडी : वीरवार को सीएम जयराम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से मंडी जोनल अस्पताल के रीनल केयर सेंटर का लोकार्पण (Renal Care Center inaugurated in Mandi)किया. इसके साथ ही उन्होंने जिले के दूर दराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए 8 मोबाइल मेडिकल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह सुविधा प्रदेश में चैरिटेबल ट्रस्ट हंस फाउंडेशन (Retable Trust Hans Foundation)द्वारा सरकार के माध्यम से प्रदेश की जनता को दी जा रही है.
वहीं,मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए 40 मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू की जाएंगी. इनके माध्यम से राज्य के कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला और सोलन जिला के कुल 960 गांवों को सुविधा प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि तीन साल की अवधि में इस पर 67 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे.
सीएम ने इस मौके पर अपने संबोधन में हंस फाउंडेशन का सरकार और हिमाचल प्रदेश की जनता की तरफ से आभार जताया. सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की मौजूदा सरकार ने बीते चार वर्षों में स्वास्थ्य सुविधाओं को अपनी प्रमुखता में रखा, जिसके चलते प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार ने कई आयाम स्थापित किए. उन्होंने कहा कि इस रास्ते में सरकार को सहयोग के साथ धन की भी आवश्यकता रहती है, जिसमें हंस फाउंडेशन ने कोविड के आर्थिक तंगी के दौर में भी प्रदेश सरकार को यह सहयोग दिया.
इस मौके पर मंडी जोनल अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मंडी अस्पताल में शुरू किए गए रीनल केयर सेंटर में 9 बेड और रोजाना यहां करीब 30 मरीजों के डायलिसिस किए जा सकते. इसके अलावा जोगिंदर नगर, सरकाघाट और करसोग अस्पतालों में भी इस प्रकार के फ्री डायलिसिस सुविधा वाले हंस रीनल केयर केन्द्र खोले जा रहे. सीएमओ सभागार आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, जोनल अस्पताल मंडी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी.एस. वर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर सहित स्वास्थ्य कर्मी और अन्य लोग उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें :चुनावी साल में बढ़ने लगी संगठन की सक्रियता, सदर भाजपा मंडल की बैठक सर्किट हाउस में आयोजित