ETV Bharat / state

IGMC में स्क्रब टाइफस के 4 नए मामले दर्ज, अभी तक 6 लोगों की हो चुकी है मौत - आईजीएमसी में स्क्रब टाइफस

आईजीएमसी में 28 लोगों की जांच दौरान 4 सैंपल पॉजीटिव पाए गए हैं. प्रदेश भर में अभी तक स्क्रब टाइफस से 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

scrub typhus in shimla
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 8:41 PM IST

शिमलाः आईजीएमसी में स्क्रब टायफस के वीरवार को 4 मामले दर्ज किए गए. आईजीएमसी प्रशासन ने 28 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे. जांच के दौरान चार मामले पॉजीटिव पाए गए हैं. प्रदेश में अभी तक स्क्रब टायफस से 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जनकराज ने बताया कि स्क्रब टायफस के वीरवार को 4 मामले आए हैं. उन्होंने बताया कि सभी का इलाज किया जा रहा है. अब तक कई लोग स्क्रब से ठीक होकर घर भी जा चुके हैं.

बता दें कि सितंबर से अक्टूबर के अंत तक स्क्रब टायफस के सबसे ज्यादा मामले आते हैं. डॉक्टरों के अनुसार इस बरसात में लोगों को स्क्रब से अधिक सावधान रहने की जरूरत है.बता दें कि स्क्रब टाइफस जीवाणु रिकेटशिया यानि संक्रमित माइट (पिस्सू) के काटने से फैलता है, जो खेतों, झाड़ियों और घास में रहने वाले चूहों से पनपता है. यह जीवाणु चमड़ी के जरिये शरीर में प्रवेश करता है जिससे तेज बुखार आता है. इसलिए जब भी खेतों में जाएं तो अपने शरीर को पूरा ढक के रखें.

ये भी पढे़ं -मंत्री 'जी' को नहीं यात्रा भत्ता बढ़ने की जानकारी! कहा: बताओ कौन से भत्ता बढ़ा है...ये हल्ला बंद करो

स्क्रब टाइफस का उचित इलाज नहीं किया जाये तो यह जानलेवा भी हो सकता है. अगर किसी व्यक्ति को तेज बुखार हो, जोड़ों में दर्द, कंपकपी के साथ बुखार, अकड़न या शरीर का थका हुआ लगना, गर्दन, बाजुओं के नीचे, कूल्हों के ऊपर गिल्टियां होना स्क्रब टायफस के लक्षण हो सकते हैं. ऐसे किसी भी लक्षण पर मरीज को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवा लेनी चाहिए.

ये भी पढे़ं -'विधायकों की गरीबी हटाओ अभियान': यात्रा भत्ता बढ़ाने के विरोध में सड़कों पर कटोरा लेकर उतरे लोग

शिमलाः आईजीएमसी में स्क्रब टायफस के वीरवार को 4 मामले दर्ज किए गए. आईजीएमसी प्रशासन ने 28 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे. जांच के दौरान चार मामले पॉजीटिव पाए गए हैं. प्रदेश में अभी तक स्क्रब टायफस से 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जनकराज ने बताया कि स्क्रब टायफस के वीरवार को 4 मामले आए हैं. उन्होंने बताया कि सभी का इलाज किया जा रहा है. अब तक कई लोग स्क्रब से ठीक होकर घर भी जा चुके हैं.

बता दें कि सितंबर से अक्टूबर के अंत तक स्क्रब टायफस के सबसे ज्यादा मामले आते हैं. डॉक्टरों के अनुसार इस बरसात में लोगों को स्क्रब से अधिक सावधान रहने की जरूरत है.बता दें कि स्क्रब टाइफस जीवाणु रिकेटशिया यानि संक्रमित माइट (पिस्सू) के काटने से फैलता है, जो खेतों, झाड़ियों और घास में रहने वाले चूहों से पनपता है. यह जीवाणु चमड़ी के जरिये शरीर में प्रवेश करता है जिससे तेज बुखार आता है. इसलिए जब भी खेतों में जाएं तो अपने शरीर को पूरा ढक के रखें.

ये भी पढे़ं -मंत्री 'जी' को नहीं यात्रा भत्ता बढ़ने की जानकारी! कहा: बताओ कौन से भत्ता बढ़ा है...ये हल्ला बंद करो

स्क्रब टाइफस का उचित इलाज नहीं किया जाये तो यह जानलेवा भी हो सकता है. अगर किसी व्यक्ति को तेज बुखार हो, जोड़ों में दर्द, कंपकपी के साथ बुखार, अकड़न या शरीर का थका हुआ लगना, गर्दन, बाजुओं के नीचे, कूल्हों के ऊपर गिल्टियां होना स्क्रब टायफस के लक्षण हो सकते हैं. ऐसे किसी भी लक्षण पर मरीज को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवा लेनी चाहिए.

ये भी पढे़ं -'विधायकों की गरीबी हटाओ अभियान': यात्रा भत्ता बढ़ाने के विरोध में सड़कों पर कटोरा लेकर उतरे लोग

Intro:आईजीएमसी मे 4 नए मरीजों को स्क्रब टायफस
शिमला।
जिले में स्क्रब टायफस फैलता ही जा रहा है। प्रतिदिन अस्पताल में स्क्रब टायफस से पीड़ित मरीज पहुंच रहे है जिनकी रिपोर्ट स्क्रब टायफस पोस्टिव आ रही है। आईजीएमसी में स्क्रब टाइफस के वीरवार काे चार मामले पहुंचे। इसमें शिमला, कुल्लू और बिलासपुर से मामले आए है ।
Body:प्रशासन ने 28 लाेगाें के सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिसमें चार लाेग पाॅजीटिव पाए गए। इनका इलाज आईजीएमसी में चल रहा है। आईजीएमसी में अब तक कुल 70 मामले स्क्रब टाइफस के पाॅजीटिव पहुंच चुके हैं। जबकि 6 लाेगाें की माैत हाे चुकी है। सितंबर माह में स्क्रब टाइफस के सबसे ज्यादा मामले आते हैं, जबकि अक्टूबर के अंत तक यह खत्म हाे जाता है। डाॅक्टराें के अनुसार इस एक माह में लाेगाें काे स्क्रब से अधिक सावधान रहने की जरूरत है।
Conclusion:इसके लिए जब भी खेताें में जाएं ताे अपने शरीर काे पूरा ढक लें। अाईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जनकराज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि स्क्रब टाइफस के वीरवार काे चार मामले अाए हैं। उन्हाेंने बताया कि सभी का इलाज किया जा रहा है। अब तक कई लाेग स्क्रब से ठीक हाेकर घर भी जा चुके हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.