ETV Bharat / state

हिमाचल में बरसात का कहर, 387 सड़कें बंद...इस साल अब तक 202 लोगों की हुई मौत

हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बनकर बरस रही है. प्रदेश में बुधवार को 387 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. इसके अलावा 345 बिजली के ट्रांसफार्मर और 175 पानी की परियोजनाएं ठप्प हो गई हैं. इस साल मानसून के दौरान 202 लोगों की मौतें हुई हैं.

387 roads blocked in himachal due to heavy rain
फोटो.
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 6:17 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 7:56 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बनकर बरस रही है. बीते 24 घंटों से प्रदेश भर में जमकर बारिश हो रही है, जिसके चलते लैंडस्लाइड होने से करोड़ों का नुकसान हुआ है. प्रदेश के कई हिस्सों में बादल फटने ओर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं.

इस प्राकृतिक आपदा के चलते कई क्षेत्रों में सड़कों पर वाहनों के पहिये थम गए हैं. प्रदेश में बुधवार को 387 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. चम्बा में 47 हमीरपुर में 8, किन्नौर में 6, कुल्लू 70, लाहौल में 6, मंडी 104, शिमला में 60, सोलन में 10 सड़कें बन्द हो गई हैं. सड़के बन्द होने से लोगो को भी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है. लोग पैदल ही चलने को मजबूर हैं. इसके साथ ही कई क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा अभी भी बना हुआ है.

387 roads blocked in himachal due to heavy rain
फोटो.

वहीं, लोक निर्माण विभाग ने सड़कों को खोलने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया है. देर शाम तक सभी सड़कों को खोलने का दावा प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. प्रदेश में नदियों के उफान के आने से पांच पुल भी वह गए हैं. इसके अलावा 345 बिजली के ट्रांसफार्मर और 175 पानी की परियोजनाएं ठप्प हो गई हैं. इस साल मानसून के दौरान 202 लोगों की मौतें हुई हैं. 11 लोग लापता हैं. प्रदेश में मानसून के दौरान अब तक 50252.95 लाख का नुक्सान भी आंका गया है.

ये भी पढ़ें: पठानकोट भरमौर NH पर भारी तबाही, नाले बहा जेसीबी हेल्पर...दुकानों-मकानों में घुसा मलबा

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बनकर बरस रही है. बीते 24 घंटों से प्रदेश भर में जमकर बारिश हो रही है, जिसके चलते लैंडस्लाइड होने से करोड़ों का नुकसान हुआ है. प्रदेश के कई हिस्सों में बादल फटने ओर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं.

इस प्राकृतिक आपदा के चलते कई क्षेत्रों में सड़कों पर वाहनों के पहिये थम गए हैं. प्रदेश में बुधवार को 387 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. चम्बा में 47 हमीरपुर में 8, किन्नौर में 6, कुल्लू 70, लाहौल में 6, मंडी 104, शिमला में 60, सोलन में 10 सड़कें बन्द हो गई हैं. सड़के बन्द होने से लोगो को भी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है. लोग पैदल ही चलने को मजबूर हैं. इसके साथ ही कई क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा अभी भी बना हुआ है.

387 roads blocked in himachal due to heavy rain
फोटो.

वहीं, लोक निर्माण विभाग ने सड़कों को खोलने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया है. देर शाम तक सभी सड़कों को खोलने का दावा प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. प्रदेश में नदियों के उफान के आने से पांच पुल भी वह गए हैं. इसके अलावा 345 बिजली के ट्रांसफार्मर और 175 पानी की परियोजनाएं ठप्प हो गई हैं. इस साल मानसून के दौरान 202 लोगों की मौतें हुई हैं. 11 लोग लापता हैं. प्रदेश में मानसून के दौरान अब तक 50252.95 लाख का नुक्सान भी आंका गया है.

ये भी पढ़ें: पठानकोट भरमौर NH पर भारी तबाही, नाले बहा जेसीबी हेल्पर...दुकानों-मकानों में घुसा मलबा

Last Updated : Jul 29, 2021, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.