ETV Bharat / state

हिमाचल में बारिश का कहर! 7 NH समेत 382 सड़कों पर थमे वाहनों के पहिए - हिमाचल में बारिश

हिमाचल में बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है. बारिश के दौरान जगह-जगह भूस्खलन भी हुआ है जिससे संपर्क मार्ग और कई अन्य सड़कें बाधित हुई हैं.

एनएच पर लैंडस्लाइड
एनएच पर लैंडस्लाइड
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 8:32 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान हो रही बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है. प्रदेश में 7 नेशनल हाईवे (national highway) सहित 380 सड़कें यातायात के लिए पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई. बारिश के दौरान जगह-जगह भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप रही.

शिमला में 49, मंडी में 227, हमीरपुर में 37 जबकि कांगड़ा जोन में 62 सड़कें अवरुद्ध हुईं. इसके अलावा मंडी, शिमलाा, कांगड़ा में नेशनल हाईवे पर भी भूस्खलन होने से कुछ देर के लिए यातायात अवरुद्ध रहा है. वहीं, लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों को यातायात बहाल करने के लिए 352 मशीनरी लगाई गई और देर शाम तक 252 सड़कें और सभी नेशनल हाईवे यातायात के लिए बहाल कर दिए. अन्य सड़कों को मंगलवार को बहाल करने का दावा लोक निर्माण विभाग ने किया है. भारी बारिश से लोक निर्माण विभाग को भारी नुकसान भी हुआ है.

बारिश की वजह से भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ रही हैं जिसकी वजह से सड़कें प्रभावित हो रही हैं. वहीं, लोगों को भी सफर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मंगलवार को भी प्रदेश भर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई और दस जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में आगामी दिनों में भी लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान हो रही बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है. प्रदेश में 7 नेशनल हाईवे (national highway) सहित 380 सड़कें यातायात के लिए पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई. बारिश के दौरान जगह-जगह भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप रही.

शिमला में 49, मंडी में 227, हमीरपुर में 37 जबकि कांगड़ा जोन में 62 सड़कें अवरुद्ध हुईं. इसके अलावा मंडी, शिमलाा, कांगड़ा में नेशनल हाईवे पर भी भूस्खलन होने से कुछ देर के लिए यातायात अवरुद्ध रहा है. वहीं, लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों को यातायात बहाल करने के लिए 352 मशीनरी लगाई गई और देर शाम तक 252 सड़कें और सभी नेशनल हाईवे यातायात के लिए बहाल कर दिए. अन्य सड़कों को मंगलवार को बहाल करने का दावा लोक निर्माण विभाग ने किया है. भारी बारिश से लोक निर्माण विभाग को भारी नुकसान भी हुआ है.

बारिश की वजह से भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ रही हैं जिसकी वजह से सड़कें प्रभावित हो रही हैं. वहीं, लोगों को भी सफर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मंगलवार को भी प्रदेश भर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई और दस जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में आगामी दिनों में भी लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

ये भी पढ़ें: आफत की बारिश! मंडी में सात मील के पास कार पर गिरी चट्टान, NH-21 पर आवाजाही बंद

ये भी पढे़ं- कोरोना वैक्सीन की जीरो वेस्टेज पर PM मोदी ने की हिमाचल की सराहना: CM जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.