रामपुर बुशहरः खंड स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस इस बार ऑनलाइन माध्यमों से 14, 15 व 16 दिसंबर को करवाई गई. जिसमें बाल वैज्ञानिकों का जज्बा स्कूलों के बंद होने के बावजूद भी बना रहा.
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे छात्र
रामपुर खंड के लगभग 40 स्कूलों के 200 छात्रों ने विज्ञान संबंधी विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया. यह प्रतियोगिताएं हर साल आयोजित करवाई जाती हैं. इस वर्ष भी विज्ञान प्रश्नोत्तरी, वैज्ञानिक क्रियाएं व गणित ओलंपियाड खंड स्तर पर आयोजित करवाया गया. इन सभी छात्रों से क्विज में 10 एक्टिविटी करवाई गई. गणित ओलंपियाड में 21 से 23 दिसंबर तक होने वाली बाल विज्ञान जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
ऑनलाइन माध्यम से होगी प्रतियोगिता
इसके साथ ही वैज्ञानिक सर्वे भी सीधे ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में होगा और यह प्रतियोगिता भी ऑनलाइन माध्यम के द्वारा होगी. सभी चयनित छात्र अपने घरों से ही इसमें भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता में गूगल फॉर्म, को प्रॉक्टर ऐप और कहूत ऐप के माध्यम से क्विज व मैथ्स ओलंपियाड करवाया जाएगा. वैज्ञानिक क्रियाएं तथा सर्वे रिपोर्ट को पीडीएफ बनाकर वीडियो लिंक के द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा.
खंड समन्वय आधिकारी नें दी शुभकामनाएं
खंड समन्वय आधिकारी रामपुर बुशहर खेमचंद चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रामपुर खंड के मार्गदर्शक अध्यापकों ने इस कोरोना काल में छात्रों को ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. इसके लिए उन्होंने सभी अध्यापकों का आभार व्यक्त किया है. साथ ही चयनित छात्रों को जिला स्तरीय विज्ञान कांग्रेस मे भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका में भी पहाड़ी नाटी की धूम, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो