ETV Bharat / state

किन्नौर के 3 गांव प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजना के तहत चयनित, केंद्र सरकार से मिलेंगे 20 लाख

इस योजना के दूसरे चरण में जिले के तीन गांवों को चयनित किया गया है. जिसमें ग्राम पंचायत चगांव का धार्मालिंग, ग्राम पंचायत काफनू का काफनू गांव और ग्राम पंचायत पोण्डा का कगोंस गांव शामिल है.

उपायुक्त गोपाल चन्द व अन्य अधिकारी
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 11:42 PM IST

किन्नौर: जिले के तीन गांव प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजना चरण दो के तहत चयनित किए गये हैं. यह जानकारी उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द ने बुधवार को प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजना की जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.

उपायुक्त गोपाल चन्द बताया कि वर्ष 2018-19 के लिए इस योजना के दूसरे चरण में जिले के तीन गांवों को चयनित किया गया है. जिसमें ग्राम पंचायत चगांव का धार्मालिंग, ग्राम पंचायत काफनू का काफनू गांव और ग्राम पंचायत पोण्डा का कगोंस गांव शामिल है.

Kinnaur, 3 villages of Kinnaur selected under Pradhan Mantri Ardash Gram Yojana, तीन गांव प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजना चरण दो के तहत चयनित, किन्नौर के 3 गांव प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजना के तहत चयनित, केंद्र सरकार से मिलेंगे 20 लाख रुपये, उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द, ईटीवी भारत
उपायुक्त गोपाल चन्द व अन्य अधिकारी

उन्होंने बताया कि आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद इन गांवों के विकास के लिए 20-20 लाख रूपये की राशि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि योजना के तहत हर वर्ष दो गांव चयनित किए जाते हैं और जिले में अब तक इस योजना के तहत 8 गांव चयनित किए गये हैं. प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक चयनित गांव को 10-10 लाख स्वीकृत किए और सरकार द्वारा 80 लाख रूपये स्वीकृत किए गये हैं.

ये भी पढ़ें- CM जयराम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल होंगे PM मोदी, धर्मशाला में लगेगा इनवेस्टर्स का मेला

किन्नौर: जिले के तीन गांव प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजना चरण दो के तहत चयनित किए गये हैं. यह जानकारी उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द ने बुधवार को प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजना की जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.

उपायुक्त गोपाल चन्द बताया कि वर्ष 2018-19 के लिए इस योजना के दूसरे चरण में जिले के तीन गांवों को चयनित किया गया है. जिसमें ग्राम पंचायत चगांव का धार्मालिंग, ग्राम पंचायत काफनू का काफनू गांव और ग्राम पंचायत पोण्डा का कगोंस गांव शामिल है.

Kinnaur, 3 villages of Kinnaur selected under Pradhan Mantri Ardash Gram Yojana, तीन गांव प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजना चरण दो के तहत चयनित, किन्नौर के 3 गांव प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजना के तहत चयनित, केंद्र सरकार से मिलेंगे 20 लाख रुपये, उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द, ईटीवी भारत
उपायुक्त गोपाल चन्द व अन्य अधिकारी

उन्होंने बताया कि आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद इन गांवों के विकास के लिए 20-20 लाख रूपये की राशि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि योजना के तहत हर वर्ष दो गांव चयनित किए जाते हैं और जिले में अब तक इस योजना के तहत 8 गांव चयनित किए गये हैं. प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक चयनित गांव को 10-10 लाख स्वीकृत किए और सरकार द्वारा 80 लाख रूपये स्वीकृत किए गये हैं.

ये भी पढ़ें- CM जयराम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल होंगे PM मोदी, धर्मशाला में लगेगा इनवेस्टर्स का मेला

Intro:किन्नौर के तीन गांव को मिला आदर्श गाँव का सम्मान,सभी आदर्श गाँव को विकास के लिए केंद्र सरकार से मिलेंगे 20 लाख रुपये।

Body:किन्नौर जिले के तीन गांव प्रधान मंत्री आर्दश ग्राम योजना चरण दो के तहत चयनित किए गये है यह जानकारी उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द ने आज यहा प्रधान मंत्री आर्दश ग्राम योजना की जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी उन्होने बताया कि वर्ष 2018-19 के लिए इस योजना के दूसरे चरण में जिले के तीन गांवो को चयनित किया गया है जिसमें ग्राम पंचायत चगांव का धार्मालिंग, ग्राम पंचायत काफनू का काफनू गांव व ग्राम पंचायत पोण्डा का कगोंस गांव शामिल है। 

              उन्होने बताया कि आवश्यक ओपचारिकताऐ पूर्ण करने के उपरान्त इन गांव के विकास के लिए 20-20 लाख रूपये की राशी केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी उन्होने बताया कि चयनित गांव को ग्राम विकास योजना तैयार करनी होगी इसी के आधार पर  यह राशी स्वीकृत होगी। उन्होने इस कार्य से संबन्धित विभागो के अधिकारीयों को निर्देश दिए कि वह ग्राम पंचायत व ग्राम अभिसरण समिति के साथ चर्चा कर शीघ्र ग्राम विकास योजना तैयार करे। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री आर्दश ग्राम योजना के तहत स्वीकृत गांव के विकास कार्य की समीक्षा की। 

               उन्होने कहा कि योजना के तहत हर वर्ष दो गांव चयनित किए जाते है। तथा जिले में अब तक इस योजना के तहत 8 गांव चयनित किए गये है। तथा प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक चयनित गांव को 10-10 लाख स्वीकृत किए तथा सरकार द्वारा 80 लाख रूपये स्वीकृत किए गये है । उन्होने चयनित गांव में आरम्भ किए गये विकास कार्य को शीध्र पुरा करने के निर्देश दिए। तथा इस की प्रगति रिर्पोट शीध्र देने को भी कहा।  
   Conclusion:बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल ने किया बैठक में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

     

               
फ़ोटो-----आदर्श गांव के धनराशि आबंटन हेतू उपायुक्त किंन्नौर पँचायत प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.