रामपुर बुशहर: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है. शिमला जिले के ननखड़ी क्षेत्र से लगातार भारी बारिश के कारण दुखद घटनाएं सामने आ रही है. जहां एक ओर सड़क दुर्घटना से कई हादसे हो रहे हैं. वहीं, भूस्खलन होने के कारण लोगों के मकान भी नष्ट हो जा रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला ननखड़ी क्षेत्र में मंगलवार लगभग 4 बजे पेश आया है. जहां पर एक घर आखों के सामने ताश के पत्तों की तरह पूरी तरह से गिरकर नष्ट हो गया. हालांकि किसी के जान का नुकसान नहीं हुआ है.
नहीं हुआ कोई जानी नुकसान: दरअसल, यह घटना ग्राम पंचायत बड़ोग गांव पुनन में हुई है. जिसमें तीन मंजिला मकान ढह कर पूरी तरह से नष्ट हो चुका है. जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत बढ़ोग के उपप्रधान सुरेन्द्र ने बताया कि जैसे ही इसकी सूचना मिली वह मौके के लिए रवाना हो गए. वहां पर पाया की तीन मंजिला मकान पूरी तरह से नष्ट हो गया, लेकिन इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि पुनन गांव में शाम 4 बजे के करीब एक घर गीर गया. यह घर बलवीर सिंह पुत्र प्रभुदया गांव पुनन तहसील ननखड़ी का था.
भारी बारिश से मकान में आ चुकी थी दरारें: उपप्रधान सुरेन्द्र ने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश से मकान में दरारें आ चुकी थी. जिस कारण इसको पहले ही खाली कर दिया गया था, लेकिन आज एक बार फिर क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण यह घर गीर गया. बता दें कि सुबह के समय ही पूनम गांव पांडा धार के पास ननखड़ी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हुई थी. वहीं, पहले भी ननखड़ी क्षेत्र के ज्वाड़ला गांव में एक मकान गिर कर नष्ट हो चुका है और ऐसे सैकड़ों घर है जिन्हें आंशिक रूप से नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मशीनरी पर गिरी बड़ी-बड़ी चट्टानें, ऑपरेटर ने कूदकर बचाई जान