ETV Bharat / state

Watch Video: शिमला जिले की खराहन पंचायत में गिरा 3 मंजिला मकान

शिमला जिले में लगातार हो रही बारिश आफत बनकर बरस रही है. वहीं, जगह-जगह भूस्खलन से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इससे कई परिवार बेघर हो गए हैं. इसी कड़ी में आज फिर एक मकान जमींदोज हो गया. देखें घटना का वीडियो... (3 storey house collapsed in Kharahan Panchayat).

3 storey house collapsed in Kharahan Panchayat
क्षतिग्रस्त मकान.
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 5:43 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 5:51 PM IST

शिमला जिले की खराहन पंचायत में गिरा 3 मंजिला मकान

रामपुर बुशहर: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से भारी नुकसान हो रहा. वहीं, शिमला जिले के ननखड़ी क्षेत्र में भी नुकसान थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां पहले दो घर यहां पर पूरी तरह से गिर कर नष्ट हो चुके हैं. वहीं, आज एक बार फिर से गुरुवार को 1 बजे के करीब यहां पर एक और घर गिर कर नष्ट हुआ है.

3 storey house collapsed in Kharahan Panchayat
क्षतिग्रस्त मकान.

जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत प्रधान खराहन रूमीला ने बताया कि यह घर संजीव कुमार निवासी खराहन तहसील ननखड़ी जिला शिमला का तीन मंजिला घर गिर गया है. जिससे कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि इसके साथ 3 और घर हैं जो गिरने वाले हैं. इसके अलावा यहां पर इनसे 6 घरों को खतरा बना हुआ है जो खाली करवा कर रख दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि जो 3 बिल्डिंग गिरने वाली है यदि प्रशासन उन्हें समय रहते तुड़वा कर नष्ट कर दे तो अन्य मकानों को खतरा कम हो सकता है. यदि यह बिल्डिंग गिर जाती है तो इनसे अन्य मकान भी डैमेज हो सकते हैं.

3 storey house collapsed in Kharahan Panchayat
क्षतिग्रस्त मकान.

पंचायत प्रधान खराहन रूमीला ने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण खराहन बाजार में कई घरों को खतरा बना हुआ था. यहां पर यह घर खाली करवा दिए गए थे. बीती रात यहां पर भारी बारिश होने से आज यह घर गिर चुका है. वहीं, प्रधान ने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द मौके का मुआयना करें और प्रभावित परिवारों को राहत राशि प्रदान करने का प्रयास करें.

3 storey house collapsed in Kharahan Panchayat
क्षतिग्रस्त मकान.

प्रधान ने बताया कि जब से बारिश क्षेत्र में हो रही है तब से ग्राम पंचायत को भारी नुकसान हो रहा है. कहीं बागवानों के बगीचे नष्ट हो रहे हैं तो कहीं घरों को नुकसान पहुंच रहा है. ऐसे में कई लोग बेघर भी हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि ऐसी दुखद घटनाएं पहले कभी सामने नहीं आई थी. इस साल इस तरह की घटनाएं भारी बरसात होने के कारण सामने आ रही हैं. ऐसे में लोगों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट रहा है और कहीं जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है और लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.

3 storey house collapsed in Kharahan Panchayat
क्षतिग्रस्त मकान.

ये भी पढ़ें- ननखड़ी के पुनन गांव में 3 मंजिला मकान ताश के पत्तों की तरह हुआ धराशाई, कोई जानी नुकसान नहीं

शिमला जिले की खराहन पंचायत में गिरा 3 मंजिला मकान

रामपुर बुशहर: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से भारी नुकसान हो रहा. वहीं, शिमला जिले के ननखड़ी क्षेत्र में भी नुकसान थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां पहले दो घर यहां पर पूरी तरह से गिर कर नष्ट हो चुके हैं. वहीं, आज एक बार फिर से गुरुवार को 1 बजे के करीब यहां पर एक और घर गिर कर नष्ट हुआ है.

3 storey house collapsed in Kharahan Panchayat
क्षतिग्रस्त मकान.

जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत प्रधान खराहन रूमीला ने बताया कि यह घर संजीव कुमार निवासी खराहन तहसील ननखड़ी जिला शिमला का तीन मंजिला घर गिर गया है. जिससे कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि इसके साथ 3 और घर हैं जो गिरने वाले हैं. इसके अलावा यहां पर इनसे 6 घरों को खतरा बना हुआ है जो खाली करवा कर रख दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि जो 3 बिल्डिंग गिरने वाली है यदि प्रशासन उन्हें समय रहते तुड़वा कर नष्ट कर दे तो अन्य मकानों को खतरा कम हो सकता है. यदि यह बिल्डिंग गिर जाती है तो इनसे अन्य मकान भी डैमेज हो सकते हैं.

3 storey house collapsed in Kharahan Panchayat
क्षतिग्रस्त मकान.

पंचायत प्रधान खराहन रूमीला ने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण खराहन बाजार में कई घरों को खतरा बना हुआ था. यहां पर यह घर खाली करवा दिए गए थे. बीती रात यहां पर भारी बारिश होने से आज यह घर गिर चुका है. वहीं, प्रधान ने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द मौके का मुआयना करें और प्रभावित परिवारों को राहत राशि प्रदान करने का प्रयास करें.

3 storey house collapsed in Kharahan Panchayat
क्षतिग्रस्त मकान.

प्रधान ने बताया कि जब से बारिश क्षेत्र में हो रही है तब से ग्राम पंचायत को भारी नुकसान हो रहा है. कहीं बागवानों के बगीचे नष्ट हो रहे हैं तो कहीं घरों को नुकसान पहुंच रहा है. ऐसे में कई लोग बेघर भी हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि ऐसी दुखद घटनाएं पहले कभी सामने नहीं आई थी. इस साल इस तरह की घटनाएं भारी बरसात होने के कारण सामने आ रही हैं. ऐसे में लोगों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट रहा है और कहीं जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है और लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.

3 storey house collapsed in Kharahan Panchayat
क्षतिग्रस्त मकान.

ये भी पढ़ें- ननखड़ी के पुनन गांव में 3 मंजिला मकान ताश के पत्तों की तरह हुआ धराशाई, कोई जानी नुकसान नहीं

Last Updated : Jul 20, 2023, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.