रामपुर: हिमाचल प्रदेश में मानसून ने अपना भयावह रूप दिखाया है. बाढ़ और लैंडस्लाइड से रास्ते और पुल अवरुद्ध हो गए हैं. वहीं, पहाड़ों पर बरसात अब हादसों का कारण बनती जा रही है. शिमला जिले के उपमंडल रामपुर से एक ऐसा ही हादसा सामने आया है. जहां लैंडस्लाइड के कारण एक गाड़ी गहरी खाई गिर गई और कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यहां पर सड़क का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से धंस गया है.
पांडाधार के पास लैंडस्लाइड: मिली जानकारी के अनुसार रामपुर से ननखड़ी जाने वाली सड़क पांडाधार के पास लैंडस्लाइड हो गया. जिसकी वजह से यातायात पूरी तरह से बाधित हो चुका है. स्थानीय लोगों के अनुसार लैंडस्लाइड सोमवार रात को हुआ है. मंगलवार सुबह 5 बजे जब यहां से वाहन गुजर रहे थे तभी लोगों को इसकी जानकारी मिली. वहीं, इस दौरान लोगों को साथ लगती शरण खड्ड में एक गाड़ी गिरी हुई दिखाई दी. जिसके उपरांत राहगीरों ने तुरंत रामपुर पुलिस को सूचित किया. पुलिस टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची.
रामपुर से ननखड़ी रोड लैंडस्लाइड से बंद: आप पार्टी के पूर्व प्रत्याशी उदय डोगरा ने बताया कि रामपुर से ननखरी जाने वाली सड़क का एक हिस्सा पांडाधार के पास पूरी तरह से ढह गया है. जिसके कारण सड़क बंद हो चुकी है. उन्होंने बताया कि सुबह के समय जब वह यहां से गुजर रहे थे तो पांडाधार के पास पहुंचकर पाया की यहां पर लैंडस्लाइड के कारण एक कार खाई में जा गिरी है. जिसके बाद पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई.
गहरी खाई में गिरी कार: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पांडाधार के पास लैंडस्लाइड के कारण एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई और करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. गाड़ी में तीन लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है. हालांकि पुलिस शवों को निकालने में जुटी हुई थी, लेकिन शरण खड्ड में पानी के तेज बहाव के चलते वो कामयाब नहीं हो पाए. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस कर्मियों ने एनडीआरएफ को दी. एनडीआरएफ ने मौके पर पहुंच कर शवों को खड्ड से बाहर निकाला. मृतकों की पहचान हिम्मत सिंह, वीर सिंह और रतन सिंह के तौर पर हुई है. यह सभी बरोड़ा गांव, ननखड़ी के रहने वाले थे.
हादसे में 3 लोगों की मौत: मिली जानकारी के अनुसार अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि लैंडस्लाइड के दौरान गाड़ी हादसे का शिकार हुई हैं या फिर लैंडस्लाइड के बाद यहां से गुजरते हुए ये दुर्घटना घटी है. वहीं, बता दें कि रामपुर से ननखड़ी के लिए जाने वाली यह मुख्य सड़क है जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है और रामपुर मुख्यालय से इसका संपर्क कट चुका है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर शिवानी ने बताया कि लैंडस्लाइड के चलते एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई है. मौके पर से 3 शवों को बरामद कर दिया गया है. हादसे में आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढे़ं: Car Fell In Satluj River In Rampur: सतलुज नदी में गिरी ऑल्टो, कार में सवार सभी 4 लोग लापता