शिमला: राजधानी शिमला में सुसाइड करने का मामला सामने आया है. ताजा मामले में रिपन अस्पताल के एक कर्मचारी ने सुसाइड किया है. मृतक की उम्र करीब 27 साल है. शव टूटीकंडी के जंगल में मिला है. मृतक की पहचान जतिन कुमार के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक जतिन काफी समय से मानसिक तौर पर परेशान था.
मृतक रिपन अस्पताल में बतौर वार्ड कर्मचारी कार्यरत था. वह बीती रात ड्यूटी के बाद अस्पताल से घर के लिए तो निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा. रास्ते में ही उसने आत्महत्या कर ली. सुबह लोगों ने जब शव को देखा तो लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.
एएसपी रमेश शर्मा ने आत्महत्या के मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस थाना बालुगंज को सूचना मिली थी की टूटीकंडी के जंगल में युवक का शव पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि युवक ने आत्महत्या की है. युवक के शरीर पर कोई भी घाव या निशान नहीं है. मृतक युवक का नाम जतिन है और वह यहीं टूटीकंडी में ही रहता था.
एएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि युवक द्वारा सुसाइड क्यों किया गया इसकी जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उसी आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि शहर में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. खासकर युवा वर्ग ये कदम उठा रहे हैं. जो बेहद चिंता का विषय है. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि परेशानी चाहे कोई भी हो लेकिन आत्महत्या करना कोई उपाय नहीं है. उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी अपने बच्चों पर नजर रखनी चाहिए और उनके साथ बात करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: फतेहपुर में सुनेट खड्ड में मिला स्थानीय युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस