शिमला: हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बढ़ते आंकड़ों के बीच एक अच्छी खबर आई है. प्रदेश में एक साथ 25 से ज्यादा लोगों को रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इनमें हमीरपुर के 15, कांगड़ा के आठ और बिलासपुर के तीन लोग शामिल हैं. अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घट कर 186 पहुंच गई है. वहीं, अबतक कोरोना संक्रमण के 301 मामले आ चुके हैं. इनमें संक्रमण के सबसे ज्यादा 101 मामले हमीरपुर में आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में जहां एक तरफ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. प्रतिदिन प्रदेश में हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल्स लिए जा रहे हैं.
हिमाचल लौट चुके हैं एक लाख से ज्यादा लोग
प्रदेश में 25 अप्रैल से अबतक देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे 1.30 लाख से ज्यादा प्रदेशवासी राज्य वापस लौट आए हैं. राज्य सरकार ने उपायुक्तों को निर्देश दिए है कि वह संस्थागत क्वारंटीन के अतिरिक्त प्रबंध करें ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
प्रदेश में इतने लोगों के हो चुके हैं टेस्ट
प्रदेश में शनिवार को 1635 लोगों के सैंपल लिए गए. आईजीएमसी शिमला में 166, टांडा मेडिकल कॉलेज में 533, नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में 168, सीआरआई कसौली में 380 और आईएचबीटी पालमपुर में 388 सैंपल की टेस्टिंग की गई है. इनमें 475 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि, 1156 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. अबतक 34 हजार 416 लोगों के सैंपल्स लिए जा चुके हैं, इनमें 34114 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.