शिमला: जिला शिमला में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. मंगलवार को जिला में एक बार फिर से कोरोना का ब्लॉस्ट हुआ है. शिमला में एक साथ 25 नए मरीज आए हैं. इसमें हाईकोर्ट शिमला से ही 6 नए मरीज आए हैं.
वहीं, कसुम्पटी, मिडल बाजार, डीडीयू, जुब्बल कोटखाई और रोहड़ू से दो-दो, जबकि लक्कड़ बाजार, ब्यालिया, यूएस क्लब, नवबहार, मिलिट्री अस्पताल, धामी, सुन्नी, मंडी और कुल्लू से एक-एक मरीज आया है, जबकि 26 मरीजों की रिपोर्ट पेंडिंग रही.
सीएमओ शिमला ने की पुष्टि
मंगलवार को कुल 696 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे, जिसमें 25 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सीएमओ शिमला डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मरीजों में अब बढ़ोतरी होने लगी है.
'लोग लापरवाही भी बरत रहे हैं'
इसका मुख्य कारण मौसम के बदलने का है. उन्होंने कहा कि अब लोग घरों से ज्यादा बाहर निकल रहे हैं और स्कूल भी खुल गए हैं. वहीं, लोग लापरवाही भी बरत रहे हैं. अब ज्यादातर लोग ना तो मास्क पहन रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में कोरोना के मरीज बढ़ सकते हैं.
उन्होंने लोगों से अपील है कि वह कोरोना नियमों का पालन करें और बिना मास्क के घरों से बाहर ना निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग भी रखें. यदि किसी भी व्यक्ति को सर्दी जुकाम समेत कोरोना का कोई लक्षण हो तो तुरंत अपने नजदीकी अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाएं, ताकि कोरोना फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें- 170 रुपये लेकर साइकिल पर केरल से कश्मीर की यात्रा पर निकला निधीन, रास्ते में बेचता है चाय