ETV Bharat / state

हिमाचल को कोरोना से निपटने के लिए केंद्र से लगभग 223 करोड़ रुपए ट्रांसफर: अनुराग ठाकुर - relief fund for himachal pradesh

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि हिमाचल को कोरोना निपटने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 223 करोड़ से ज्यादा राशि ट्रांसफर कर दी गई है.

anurag thakur and bikram singh
हिमाचल को लगभग 223 करोड़ रुपए ट्रांसफर
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 9:07 PM IST

शिमलाः प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत हिमाचल प्रदेश को अब तक लगभग 223 करोड़ से ज्यादा राशि ट्रांसफर कर दी गई है. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कोरोना से राहत देने के लिए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है और इस इस वैश्विक आपदा से निपटने के लिए सभी देश युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं. हमारा देश भी इस से अछूता नहीं है जिसे देखते हुए देश की मोदी सरकार अपने नागरिकों को स्वस्थ व सुरक्षित बनाए रखने के लिए सभी संभव उपाय कर रही है.

कोरोना आपदा के संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का गठन किया गया है. जिसके तहत गरीबों, मजदूरों, किसानों, विधवाओं व दिव्यांगजनों के लिए आर्थिक सहायता का प्रावधान किया गया है.

देश भर में दी गई 29 हजार 352 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता

पूरे देश में अब तक 32 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को 29 हजार 352 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का पूरा लाभ मिला है.

पीएम किसान योजना के 8 लाख 65 हजार से भी ज्यादा लाभार्थियों को 173 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि उनके खातों में ट्रांसफर कर दी गई है. पीएम जनधन योजना के 6 लाख 12 हजार से ज्यादा खाताधारकों के बैंक खातों में 29 करोड़ से ज्यादा की राशि केंद्र सरकार द्वारा ट्रांसफर कर दी गई है.

राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत 1 लाख 11 हजार से अधिक वृद्धों, विधवाओं और दिव्यांगों को लगभग 5 करोड़ 59 लाख रुपए से अधिक की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है. बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन फंड के 54 हजार से अधिक लाभार्थियों को 10 करोड़ 84 लाख से अधिक की आर्थिक मदद केंद्र सरकार द्वारा की गई है. ईपीएफओ के 1600 से ज्यादा लाभार्थियों को 3 करोड़ 65 लाख रुपए से ज्यादा की राशि ट्रांसफर कर दी गई है.

इसके अतिरिक्त उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लगभग 26 हजार सिलेंडरों की अब तक बुकिंग हुई थी जिसमें से लगभग 21 हजार मुफ्त गैस सिलेंडर लोगों को वितरित किए जा चुके हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार कोरोना से निपटने के लिए सभी जरूरी व प्रभावी कदम उठा रही है. यह वक्त पूरी एकजुटता के साथ इस आपदा से निपटने व अपनी राष्ट्रीय एकता को दिखाने का है.

इस समय हमें पूरे संयम और दृढ़ संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुझाए सभी उपायों का कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता है. सतर्कता से ही कोरोना के संक्रमण की रोकथाम संभव है. हम स्वयं संक्रमित होने से बचेंगे और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएंगे व हम सब मिल कर कोरोना को हराएंगे.

पढ़ेंः गेहूं की फसल के बीच अफीम की अवैध खेती का खुलासा, 1115 अफीम पौधे बरामद

शिमलाः प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत हिमाचल प्रदेश को अब तक लगभग 223 करोड़ से ज्यादा राशि ट्रांसफर कर दी गई है. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कोरोना से राहत देने के लिए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है और इस इस वैश्विक आपदा से निपटने के लिए सभी देश युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं. हमारा देश भी इस से अछूता नहीं है जिसे देखते हुए देश की मोदी सरकार अपने नागरिकों को स्वस्थ व सुरक्षित बनाए रखने के लिए सभी संभव उपाय कर रही है.

कोरोना आपदा के संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का गठन किया गया है. जिसके तहत गरीबों, मजदूरों, किसानों, विधवाओं व दिव्यांगजनों के लिए आर्थिक सहायता का प्रावधान किया गया है.

देश भर में दी गई 29 हजार 352 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता

पूरे देश में अब तक 32 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को 29 हजार 352 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का पूरा लाभ मिला है.

पीएम किसान योजना के 8 लाख 65 हजार से भी ज्यादा लाभार्थियों को 173 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि उनके खातों में ट्रांसफर कर दी गई है. पीएम जनधन योजना के 6 लाख 12 हजार से ज्यादा खाताधारकों के बैंक खातों में 29 करोड़ से ज्यादा की राशि केंद्र सरकार द्वारा ट्रांसफर कर दी गई है.

राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत 1 लाख 11 हजार से अधिक वृद्धों, विधवाओं और दिव्यांगों को लगभग 5 करोड़ 59 लाख रुपए से अधिक की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है. बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन फंड के 54 हजार से अधिक लाभार्थियों को 10 करोड़ 84 लाख से अधिक की आर्थिक मदद केंद्र सरकार द्वारा की गई है. ईपीएफओ के 1600 से ज्यादा लाभार्थियों को 3 करोड़ 65 लाख रुपए से ज्यादा की राशि ट्रांसफर कर दी गई है.

इसके अतिरिक्त उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लगभग 26 हजार सिलेंडरों की अब तक बुकिंग हुई थी जिसमें से लगभग 21 हजार मुफ्त गैस सिलेंडर लोगों को वितरित किए जा चुके हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार कोरोना से निपटने के लिए सभी जरूरी व प्रभावी कदम उठा रही है. यह वक्त पूरी एकजुटता के साथ इस आपदा से निपटने व अपनी राष्ट्रीय एकता को दिखाने का है.

इस समय हमें पूरे संयम और दृढ़ संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुझाए सभी उपायों का कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता है. सतर्कता से ही कोरोना के संक्रमण की रोकथाम संभव है. हम स्वयं संक्रमित होने से बचेंगे और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएंगे व हम सब मिल कर कोरोना को हराएंगे.

पढ़ेंः गेहूं की फसल के बीच अफीम की अवैध खेती का खुलासा, 1115 अफीम पौधे बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.