शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शहरी निकाय चुनावों में बीजेपी समर्थित 221 उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है. कांग्रेस समर्थित केवल 140 और अन्य को 49 वार्डों में जीत हासिल हुई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता का भारी संख्या में मतदान के लिए भी आभार व्यक्त किया है.
सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि कोंग्रेस पहले अपना कुनबा संभाल ले. सीएम ने कहा कि उनके नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री अपना गृह निकाय ही नहीं बचा पाए हैं. इसके अलावा एक और नेता को भी उनके गृह क्षेत्र नादौन में झटका लगा है. विधानसभा क्षेत्र हरोली सहित ऊना जिले में कांग्रेस की अधिकतर सीटों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की हार हुई है.
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार के विकास कार्यों पर जनता ने मुहर लगाई है. उन्होंने कहा कि यह नतीजों से स्पष्ट हुआ कि जनता सत्ता के साथ है. 2017 के विधानसभा चुनाव की बात हो या फिर लोकसभा चुनाव हो. उन्होंने कहा कि कांगड़ा और पच्छाद के उपचुनाव में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की और अब भी जीत का क्रम जारी है. उन्होंने कहा कि शहरी निकाय चुनाव के बाद अब पंचायती राज चुनाव में भी बीजेपी के समर्थित उम्मीदवारों को बहुमत मिलेगा.
पढ़ें: CM जयराम ने NDRF बटालियन स्थापित करने के लिए वन विभाग को जल्द FCA स्वीकृति देने के निर्देश
पढ़ें: निकाय चुनावों में BJP ने लहराया जीत का परचम: सुरेश कश्यप