शिमला: सोमवार को सोलन में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. रविवार को जांच के लिए 224 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें सोलन जिला के दो लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, 197 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
वहीं, 25 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. इसके साथ ही सोलन में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 34 हो गया है. सोलन में कुल 18 एक्टिव मामले हैं. वहीं, 12 लोग उपचार के बाद ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. वहीं, चार लोग स्वस्थ होकर प्रदेश से बाहर चले गए हैं.
बता दें कि प्रदेश में बाहरी राज्यों में फंसे लोगों के वापस आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हिमाचल प्रदेश में कोरोना के सबसे अधिक 123 मामले हमीरपुर जिला में है. इसमें से 55 एक्टिव केस हैं और 67 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को चले गए हैं. वहीं, 1 व्यक्ति की मौत हुई है. हमीरपुर जिला के बाद सबसे अधिक कोरोना के मामले 109 कांगड़ा जिला में है, जिनमें 59 मामले एक्टिव हैं और 69 लोग अपने घर चले गए हैं.
कौन-सा जिला है कोरोना फ्री:
वहीं, लाहौल स्पिती में अभी तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. प्रदेश में प्रशासन व सरकार की ओर से कोरोना की रोकथाम व इससे बचाव के लिए गाइडलाइंस जारी की गई हैं. कोरोना से बचने का विकल्प केवल सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग और समय-समय पर अपने हाथों को सेनिटाइज करना है.