शिमला: हिमाचल में कोरोना से मौक का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार को कोरोना से छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में सिरमौर के एक बच्चे समेत एक व्यक्ति, मंडी से एक महिला, कुल्लू से एक व्यक्ति, बिलासपुर-कांगड़ा की एक महिला शामिल हैं.
इन सभी का कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा था, लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने के चलते इनकी मौत हो गई है. यह जानकारी गुरुवार के हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के पांच बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन से ली गई है.
सिरमौर का 14 वर्षीय युवक कैंसर की बीमारी से पीड़ित था. ऐसे में इसे सिरमौर से आईजीएमसी लाया गया था. दो दिन पहले इसे डीडीयू अस्पताल के लिए रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं, मंडी में दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है. मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र की 50 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. यह महिला 15 सितंबर से वेंटिलिटर पर थी और 13 सितंबर को महिला अस्पताल लाई गई थी.
इसके अलावा तहसील सुदंरनगर के तकसेरा क्षेत्र में भी एक 52 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है. इस व्यक्ति का उपचार आईजीएमसी में चल रहा था. मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट बताई गई है और 13 सितंबर को इससे अस्पताल लाया गया था.
आज ही सुबह 69 वर्षीय व्यक्ति को कुल्लू अस्पताल लाया गया था. जहां उसकी मौत हो गई. मृतक का रेपिड टेस्ट किया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव पाई गई. मृतक हाई बीपी और शुगर का मरीज था.
इसके अलावा आईजीएमसी शिमला में बीती देर रात को बिलासपुर बरमाणा की 66 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. महिला कोरोना संक्रमित थी और आईजीएमसी के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल थी, लेकिन एकदम महिला की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई. जिला कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में 75 वर्षीय महिला ने भी दम तोड़ दिया है. यह महिला कांगड़ा के लंज क्षेत्र की रहने वाली थी. प्रदेश में अब कोरोना से मौत का आंकड़ा 96 पहुंच गया है.
पढ़ें: टैक्सी ड्राइवर मर्डर केस: लिफ्ट लेने वाले शख्स की हत्या के फिराक में थे आरोपी