ETV Bharat / state

हिमाचल में बुधवार को कोविड के 139 नए मामले, 89 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर

author img

By

Published : Aug 12, 2020, 10:26 PM IST

हिमाचल में बुधवार को कोरोना के 139 मामले सामने आए हैं, जबकि 89 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3636 हो गया है.

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="und" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/9PMupdate?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#9PMupdate</a><a href="https://twitter.com/jairamthakurbjp?ref_src=twsrc%5Etfw">@jairamthakurbjp</a> <a href="https://twitter.com/CMOFFICEHP?ref_src=twsrc%5Etfw">@CMOFFICEHP</a> <a href="https://twitter.com/Dr_rajivsaizal?ref_src=twsrc%5Etfw">@Dr_rajivsaizal</a> <a href="https://twitter.com/Dhimanrd88?ref_src=twsrc%5Etfw">@Dhimanrd88</a> <a href="https://twitter.com/drnipunjindal?ref_src=twsrc%5Etfw">@drnipunjindal</a> <a href="https://twitter.com/DDNewsShimla?ref_src=twsrc%5Etfw">@DDNewsShimla</a> <a href="https://twitter.com/dprhp?ref_src=twsrc%5Etfw">@dprhp</a> <a href="https://t.co/Eqr1LUkfZp">pic.twitter.com/Eqr1LUkfZp</a></p>&mdash; National Health Mission HP (@nhm_hp) <a href="https://twitter.com/nhm_hp/status/1293583880142778370?ref_src=twsrc%5Etfw">August 12, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
फोटो

शिमला: हिमाचल में रोजाना कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 139 नए मामले आए हैं. एक ही दिन में कोरोना के इतने मामले आना सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं. वहीं, इस बीच सरकार के लिए राहत भरी खबर यह भी है कि बुधवार को को प्रदेश में कोरोना से 89 लोगों ने जंग जीत ली है.

नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3636 हो गया है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 1230 है, जबकि कोरोना से प्रदेश में 16 लोगों की मौत हो चुकी है और 2362 लोग ठीक हुए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को जिला सोलन में कोरोना के 47, चंबा में 24, कोरोना के 24, कांगड़ा में 13, कुल्लू में 17, सिरमौर में 20 और ऊना में 16 मामले सामने आए हैं.

जिलेवार एक्टिव केस

एक्टिव केस की जिलेवार बात करें तो सोलन इस महामारी से सबसे अधिक संक्रमित जिला है. यहां 374 एक्टिव केस हैं, जबकि मंडी में 120, चंबा में 143, कांगड़ा में 100, ऊना में 98, सिरमौर जिला में 122, बिलासपुर में 65, कुल्लू में 88, शिमला में 54, हमीरपुर में 61 और किन्नौर में 5 मामले एक्टिव हैं.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 1,71,538 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 1,66,391 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 1511 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है.

बेहतर है रिकवरी रेट

भले ही हिमाचल में रोजाना कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, लेकिन प्रदेश में कोरोना से जंग जीतने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बेहतर है. हिमाचल में कोराना का रिकवरी रेट सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत है.

शिमला: हिमाचल में रोजाना कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 139 नए मामले आए हैं. एक ही दिन में कोरोना के इतने मामले आना सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं. वहीं, इस बीच सरकार के लिए राहत भरी खबर यह भी है कि बुधवार को को प्रदेश में कोरोना से 89 लोगों ने जंग जीत ली है.

नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3636 हो गया है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 1230 है, जबकि कोरोना से प्रदेश में 16 लोगों की मौत हो चुकी है और 2362 लोग ठीक हुए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को जिला सोलन में कोरोना के 47, चंबा में 24, कोरोना के 24, कांगड़ा में 13, कुल्लू में 17, सिरमौर में 20 और ऊना में 16 मामले सामने आए हैं.

जिलेवार एक्टिव केस

एक्टिव केस की जिलेवार बात करें तो सोलन इस महामारी से सबसे अधिक संक्रमित जिला है. यहां 374 एक्टिव केस हैं, जबकि मंडी में 120, चंबा में 143, कांगड़ा में 100, ऊना में 98, सिरमौर जिला में 122, बिलासपुर में 65, कुल्लू में 88, शिमला में 54, हमीरपुर में 61 और किन्नौर में 5 मामले एक्टिव हैं.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 1,71,538 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 1,66,391 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 1511 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है.

बेहतर है रिकवरी रेट

भले ही हिमाचल में रोजाना कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, लेकिन प्रदेश में कोरोना से जंग जीतने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बेहतर है. हिमाचल में कोराना का रिकवरी रेट सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.