ETV Bharat / state

शिमला में 12 कमरों का मकान चढ़ा आग की भेंट, पटवारी ने किया नुकसान का आकलन

author img

By

Published : Jun 10, 2020, 1:00 PM IST

शिमला के डाकपवाड़ गांव में मंगलवार दोपहर एक 12 कमरों के नव निर्मित घर में अचानक आग लग गई और पूरा घर जलकर राख हो गया. गांव में रोशन लाल के 12 कमरों के नए बने मकान में दोपहर बाद अचानक भड़की आग की लपटों ने कुछ ही समय में पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया. मकान लकड़ी का बना हुआ था.

burnt to ashes
मकान जलकर हुआ राख.

रामपुर: शिमला के नारकंडा विकासखंड के डाकपवाड़ गांव में मंगलवार दोपहर एक 12 कमरों के नव निर्मित घर में अचानक आग लग गई और पूरा घर जलकर राख हो गया. गनीमत रही की घटना में जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है. प्राथमिक जांच में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग का मुख्य कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार डाकपवाड़ गांव में रोशन लाल के 12 कमरों के नए बने मकान में दोपहर बाद अचानक भड़की आग की लपटों ने कुछ ही समय में पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया. मकान लकड़ी का बना हुआ था. लकड़ी से बने मकान में आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू पाना असंभव हो गया था. आग लगने के समय घर पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. घर के सदस्य बगीचे में काम कर रहे थे.

मकान में आग लगी देख बड़ी संख्या में ग्रामीण आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे रहे, लेकिन आग की लपटे लेज होने के कारण सब कुछ जलकर राख हो गया.

वहीं, सूचना मिलते ही एसडीएम कुमारसैन निशांत तोमर और तहसीलदार कुमारसैन सुनील कायथ ने भी मौके पर पहुंच कर परिस्थितियों का जायजा लिया और फौरी राहत के तौर पर पीड़ित परिवार को 15 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की. एसडीएम ने बताया कि पटवारी को नुकसान के आकलन की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दे दिए गए है और पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता दी जाएगी.

रामपुर: शिमला के नारकंडा विकासखंड के डाकपवाड़ गांव में मंगलवार दोपहर एक 12 कमरों के नव निर्मित घर में अचानक आग लग गई और पूरा घर जलकर राख हो गया. गनीमत रही की घटना में जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है. प्राथमिक जांच में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग का मुख्य कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार डाकपवाड़ गांव में रोशन लाल के 12 कमरों के नए बने मकान में दोपहर बाद अचानक भड़की आग की लपटों ने कुछ ही समय में पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया. मकान लकड़ी का बना हुआ था. लकड़ी से बने मकान में आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू पाना असंभव हो गया था. आग लगने के समय घर पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. घर के सदस्य बगीचे में काम कर रहे थे.

मकान में आग लगी देख बड़ी संख्या में ग्रामीण आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे रहे, लेकिन आग की लपटे लेज होने के कारण सब कुछ जलकर राख हो गया.

वहीं, सूचना मिलते ही एसडीएम कुमारसैन निशांत तोमर और तहसीलदार कुमारसैन सुनील कायथ ने भी मौके पर पहुंच कर परिस्थितियों का जायजा लिया और फौरी राहत के तौर पर पीड़ित परिवार को 15 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की. एसडीएम ने बताया कि पटवारी को नुकसान के आकलन की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दे दिए गए है और पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.