नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस ने महामारी का रूप ले लिया है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से 68 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 29 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के 2900 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
कोरोना वायरस से जंग के लिए मोदी सरकार ने राज्यों को 17,287 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य आपदा जोखिम प्रबंधन कोष से 11,092 करोड़ रुपये राज्यों को देने को मंजूरी दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान इसका आश्वासन दिया था.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को देश के सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की थी. इसमें कोविड-19 की रोकथाम के लिए राज्य सरकारों को अतिरिक्त धन उपलब्ध कराने की बात सामने आई थी.
उधर, वित्त मंत्रालय ने भी 14 राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान के तहत 6,195 करोड़ रुपये भी जारी किए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, तमिलनाडु और त्रिपुरा को राजस्व घाटा अनुदान का 6,195 करोड़ रुपये जारी किया है.
ये भी पढ़ें: अटल जी की कविता साझा कर बोले पीएम मोदी- 'आओ दीया जलाएं'