शिमलाः राजधानी शिमला में फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. करीब 2 महीने बाद कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है. शनिवार को जिला शिमला में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं. इसमें 11 मामले आईजीएमसी के हैं. यह सभी आईजीएमसी स्थित सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं हैं.
जिला में 36 मामले सक्रिय
इसके अलावा एक मामला न्यू शिमला, एक विकास नगर और एक मामला मंडी से सामने आया है. सीएमओ डॉक्टर सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि शनिवार को कुल 483 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे. जिला में अब कोरोना के कुल मामले 10 हजार 487 है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 36 है. जिला में मौत का आंकड़ा 266 है.
हॉस्टल करवाया जा रहा खाली
आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानिया ने बताया कि आईजीएमसी स्थित सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को हॉस्टल खाली करने को कहा गया है. सभी को 1 हफ्ते के लिए हॉस्टल से जाना होगा. इसके लिए छात्राओं को सोमवार तक का समय दिया गया है. हॉस्टल में 11 छात्राएं पॉजिटिव पाई गई हैं. इनके सम्पर्क में आए सभी को आइसोलेट किया जायेगा, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी का ग्राम सभा से विधानसभा का लक्ष्य