ETV Bharat / state

जून माह में घोषित होगा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

प्रदेश में 10वीं कक्षा का परिणाम जून माह के पहले सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा. 11 मई से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जिससे कि जून माह के पहले सप्ताह तक परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकता है.

सुरेश भारद्वाज, शिक्षा मंत्री
सुरेश भारद्वाज, शिक्षा मंत्री
author img

By

Published : May 9, 2020, 7:54 PM IST

शिमला: प्रदेश में 10वीं कक्षा का परिणाम जून माह के पहले सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा. 11 मई से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जिससे कि जून माह के पहले सप्ताह तक परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकता है.

वहीं, अगर 17 मई को लॉकडाउन खत्म होता है तो 12वीं क्लास की बची हुई दो परिक्षाओं को करवाया जाएगा. इसके बाद जून के अंत तक 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकता है. शिक्षा मंत्री ने शनिवार को छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ फेसबुक के माध्यम से लाइव संवाद किया.

वीडियो

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कॉलेजों और विश्वविद्यालय की जो परीक्षाएं नहीं हुई हैं. वह परीक्षाएं जुलाई माह में करवाई जाएंगी. एग्जाम के तुरंत बाद मूल्यांकन कार्य शुरू किया जाएगा, जिससे छात्रों का परीक्षा परिणाम जल्द घोषित किया जा सके.

वहीं,1 सितंबर से सेशन की शुरुआत होगी. इसके लिए प्लान तैयार कर लिया जाएगा. वहीं, ऑनलाइन संवाद में लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच में ऑनलाइन पढ़ाई और दूरदर्शन से पढ़ाई में आ रही दिक्कतों को लेकर भी सवाल शिक्षा मंत्री से पूछे गए, जिसके जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान की स्थिति को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि डिजिटल रूप से पढ़ाई जीवन का एक हिस्सा बन जाएगी.

स्मार्ट क्लासरूम और वर्चुअल क्लास रूम इसमें अहम भूमिका निभाएंगे. वहीं, चर्चा के दौरान अधिकतर शिक्षकों ने एसएमसी शिक्षकों को वेतन न मिलने और उनकी सेवाएं जारी रखने, पीटीए, पैरा शिक्षकों को नियमित करने, टीजीटी और जेबीटी बैच वाइज भर्ती को लेकर ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित करने जैसे प्रश्न भी पूछे गए.

इसके जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि एसएमसी शिक्षकों का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. उन्होंने कहा कि कोर्ट से निर्णय आ जाता है तो कोशिश करेंगे कि एसएमसी शिक्षकों के संबंध में कोई निर्णय लिया जाए. वहीं, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अब तक प्री प्राइमरी कक्षाओं में जेबीटी शिक्षक पढ़ाते थे, लेकिन अब एमएचआरडी ने मानदेय पर शिक्षकों की नियुक्ति करने की अनुमति प्रदान की है.

शिमला: प्रदेश में 10वीं कक्षा का परिणाम जून माह के पहले सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा. 11 मई से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जिससे कि जून माह के पहले सप्ताह तक परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकता है.

वहीं, अगर 17 मई को लॉकडाउन खत्म होता है तो 12वीं क्लास की बची हुई दो परिक्षाओं को करवाया जाएगा. इसके बाद जून के अंत तक 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकता है. शिक्षा मंत्री ने शनिवार को छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ फेसबुक के माध्यम से लाइव संवाद किया.

वीडियो

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कॉलेजों और विश्वविद्यालय की जो परीक्षाएं नहीं हुई हैं. वह परीक्षाएं जुलाई माह में करवाई जाएंगी. एग्जाम के तुरंत बाद मूल्यांकन कार्य शुरू किया जाएगा, जिससे छात्रों का परीक्षा परिणाम जल्द घोषित किया जा सके.

वहीं,1 सितंबर से सेशन की शुरुआत होगी. इसके लिए प्लान तैयार कर लिया जाएगा. वहीं, ऑनलाइन संवाद में लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच में ऑनलाइन पढ़ाई और दूरदर्शन से पढ़ाई में आ रही दिक्कतों को लेकर भी सवाल शिक्षा मंत्री से पूछे गए, जिसके जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान की स्थिति को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि डिजिटल रूप से पढ़ाई जीवन का एक हिस्सा बन जाएगी.

स्मार्ट क्लासरूम और वर्चुअल क्लास रूम इसमें अहम भूमिका निभाएंगे. वहीं, चर्चा के दौरान अधिकतर शिक्षकों ने एसएमसी शिक्षकों को वेतन न मिलने और उनकी सेवाएं जारी रखने, पीटीए, पैरा शिक्षकों को नियमित करने, टीजीटी और जेबीटी बैच वाइज भर्ती को लेकर ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित करने जैसे प्रश्न भी पूछे गए.

इसके जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि एसएमसी शिक्षकों का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. उन्होंने कहा कि कोर्ट से निर्णय आ जाता है तो कोशिश करेंगे कि एसएमसी शिक्षकों के संबंध में कोई निर्णय लिया जाए. वहीं, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अब तक प्री प्राइमरी कक्षाओं में जेबीटी शिक्षक पढ़ाते थे, लेकिन अब एमएचआरडी ने मानदेय पर शिक्षकों की नियुक्ति करने की अनुमति प्रदान की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.