ETV Bharat / state

जल्द होगा 10वीं का परिणाम घोषित, टॉप 100 छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं की होगी रिवैल्युएशन - हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड

दसवीं और बाहरवीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बार दसवीं और बाहरवीं के परिणाम के लिए एक नया प्रावधान भी बोर्ड की ओर से निर्धारित किया गया है.

10th and 12th answers sheets evaluation by hp board
जल्द होगा 10वीं का परिणाम घोषित,
author img

By

Published : May 15, 2020, 12:02 PM IST

शिमला: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से ली गई दसवीं और बाहरवीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शिक्षा बोर्ड की ओर से शुरू कर दी गई है. बोर्ड की कोशिश है कि जल्द से जल्द मूल्यांकन की प्रकिया को पूरा कर दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए.

बता दें कि इस बार एक नया प्रावधान भी दसवीं और बाहरवीं के परिणाम के लिए बोर्ड की ओर से किया गया है. टॉप 100 में शामिल छात्रों की रिवैल्युएशन करवाई जाएगी. जिससे कि मेरिट में किसी तरह का कोई समस्या नहीं आएगी. मेरिट को लेकर कोई शंका से बचने के लिए भी शिक्षा विभाग कई प्रयास कर रहा है. इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद जल्द से जल्द परिणाम घोषित किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

प्रदेश शिक्षा मंत्री ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 10वीं ओर 12 वीं के छात्रों के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए शिक्षकों के घर तक पहुंचा दी गई है. पेपर चेक करने के 10 दिन के अंदर शिक्षक इन्हें वापस देंगे. एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगाने की प्रकिया पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि दसवीं के सभी परीक्षाएं हो चुकी है. ऐसे में जैसे ही पेपर चेक हो कर आएंगे तो परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. इस बार नया प्रावधान भी 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए किया गया है.

शिक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि कहा कि जमा दो की ज्योग्राफी की परीक्षा बाकी है. लॉकडाउन 4 में अगर पब्लिक ट्रासंपोर्ट चलता है तो यह परीक्षा करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि यह परीक्षा भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए करवाई जाएंगी.

वहीं, आईटी और योगा के साथ ही वोकेशनल कोर्सेज की परीक्षाएं रह गई हैं उसके लिए भी शिक्षा बोर्ड ने प्लान तैयार किया है. इसके तहत प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स बोर्ड के पास आ गए हैं. वहीं, थ्योरी में छात्रों को जो नंबर आए हैं और कंपलसरी विषयों में छात्रों के जो नंबर आएंगे उसके आधार पर छात्रों को इन विषय में अंक दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: कनार्टक से मंडी पहुंचे 53 लोग, प्रदेश सरकार का जताया आभार

शिमला: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से ली गई दसवीं और बाहरवीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शिक्षा बोर्ड की ओर से शुरू कर दी गई है. बोर्ड की कोशिश है कि जल्द से जल्द मूल्यांकन की प्रकिया को पूरा कर दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए.

बता दें कि इस बार एक नया प्रावधान भी दसवीं और बाहरवीं के परिणाम के लिए बोर्ड की ओर से किया गया है. टॉप 100 में शामिल छात्रों की रिवैल्युएशन करवाई जाएगी. जिससे कि मेरिट में किसी तरह का कोई समस्या नहीं आएगी. मेरिट को लेकर कोई शंका से बचने के लिए भी शिक्षा विभाग कई प्रयास कर रहा है. इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद जल्द से जल्द परिणाम घोषित किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

प्रदेश शिक्षा मंत्री ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 10वीं ओर 12 वीं के छात्रों के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए शिक्षकों के घर तक पहुंचा दी गई है. पेपर चेक करने के 10 दिन के अंदर शिक्षक इन्हें वापस देंगे. एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगाने की प्रकिया पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि दसवीं के सभी परीक्षाएं हो चुकी है. ऐसे में जैसे ही पेपर चेक हो कर आएंगे तो परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. इस बार नया प्रावधान भी 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए किया गया है.

शिक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि कहा कि जमा दो की ज्योग्राफी की परीक्षा बाकी है. लॉकडाउन 4 में अगर पब्लिक ट्रासंपोर्ट चलता है तो यह परीक्षा करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि यह परीक्षा भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए करवाई जाएंगी.

वहीं, आईटी और योगा के साथ ही वोकेशनल कोर्सेज की परीक्षाएं रह गई हैं उसके लिए भी शिक्षा बोर्ड ने प्लान तैयार किया है. इसके तहत प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स बोर्ड के पास आ गए हैं. वहीं, थ्योरी में छात्रों को जो नंबर आए हैं और कंपलसरी विषयों में छात्रों के जो नंबर आएंगे उसके आधार पर छात्रों को इन विषय में अंक दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: कनार्टक से मंडी पहुंचे 53 लोग, प्रदेश सरकार का जताया आभार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.