शिमला: हिमाचल में बीते कुछ दिनों से रोजाना कोरोना के 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. रोजाना कोरोना के मामलों में इजाफा होने से सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. रविवार को हिमाचल में कोरोना के 107 नए मामले सामने आए.
नए मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3371 हो गया है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 1149 है, जबकि कोरोना से प्रदेश में 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 2181 लोग ठीक हुए हैं. वहीं, राज्य में रविवार को 100 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते दिनों से जिला चंबा में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को चंबा में कोरोना के 23 नए मामले आए हैं. जिसके साथ जिला में कुल संक्रमितों की संख्या 216 पहुंच गई है, जिनमें से एक्टिव मामले 129 हैं.
रविवार को जिला चंबा में कोरोना के 23 मामले सामने आए हैं, हमीरपुर में 13, बिलासपुर में 9, सोलन और सिरमौर में 11-11, मंडी में 14 और शिमला में 7 मामले सामने आए हैं.
-
#9PMupdate@jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @Dhimanrd88 @drnipunjindal @DDNewsShimla @dprhp pic.twitter.com/Lh5IuoCHGa
— National Health Mission HP (@nhm_hp) August 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#9PMupdate@jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @Dhimanrd88 @drnipunjindal @DDNewsShimla @dprhp pic.twitter.com/Lh5IuoCHGa
— National Health Mission HP (@nhm_hp) August 9, 2020#9PMupdate@jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @Dhimanrd88 @drnipunjindal @DDNewsShimla @dprhp pic.twitter.com/Lh5IuoCHGa
— National Health Mission HP (@nhm_hp) August 9, 2020
गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 1,65,496 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 1,61,538 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 587 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है.
जिलेवार एक्टिव केस
एक्टिव केस की जिलेवार बात करें तो सोलन इस महामारी से सबसे अधिक संक्रमित जिला है. यहां 332 एक्टिव केस हैं, जबकि मंडी में 133, चंबा में 129, कांगड़ा में 107, ऊना में 92, सिरमौर जिला में 88, बिलासपुर में 73, कुल्लू में 70, शिमला में 62, हमीरपुर में 58 और किन्नौर में पांच मामले एक्टिव हैं.
प्रदेश में अब तक 1,65,496 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है, जिसमें 1,61,538 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके अलावा 26 लोग इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए. जबकि इस महामारी से राज्य में 13 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: युवा कांग्रेस का आज स्थापना दिवस, नेताओं ने पौधारोपण करके मनाया ये दिन