शिमला: प्रदेश के स्कूलों में चल रही शिक्षकों की कमी अब नहीं रहेगी. शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्तियां दे दी गईं है. हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से 1018 टीजीटी को रिक्त पदों पर नियुक्तियां दे दी हैं. नियुक्तियों को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.
यह नियुक्तियां टीजीटी नॉन मेडिकल, मेडिकल और कला संकाय में की गई हैं. टीजीटी नॉन मेडिकल में 189 पद स्टाफ सलेक्शन कमीशन से जबकि 127 पद बैचवाइज भरे गए हैं. टीजीटी आटर्स में स्टाफ सलेक्शन कमीशन से 489 और बैचवाइज 199 पद भरे गए हैं. वहीं, टीजीटी मेडिकल के लिए बैचवाइज 14 पद भरे गए हैं.
कुल 678 पद स्टाफ सलेक्शन कमीशन और 340 पदों पर नियुक्तियां बैचवाइज दी गई हैं. टीजीटी आटर्स के कुल 688 पद, टीजीटी नॉन मेडिकल के 316 ओर टीजीटी मेडिकल के कुल 14 पदों को भरा गया है. शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्त किए गए शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है.