ETV Bharat / state

हिमाचल में शतायु मतदाताओं की संख्या 1000 से ऊपर, चुनाव आयोग सबको बनाएगा रोल मॉडल - किन्नौर

हिमाचल में 1011 शतायु मतदाता. चुनाव आयोग शतायु मतदाताओं को बनाएगा रोल मॉडल. शतायु मतदाताओं की संख्या में कांगड़ा अव्वल.

श्याम सरन नेगी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 6:09 AM IST

शिमला: स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी 102 वर्ष की उम्र में लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे. श्याम सरन नेगी के अलावा भी इस बार लोकसभा चुनाव में हिमाचल में सौ साल और उससे भी अधिक उम्र के 1011 मतदाता लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति डालेंगे.

निर्वाचन विभाग अभी तक आजाद भारत के पहले मतदाता किन्नौर जिला के श्याम सरन नेगी को ही रोल मॉडल बनाता था, लेकिन विभाग ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए इस मर्तबा इन तमाम शतायु मतदाताओं को रोल मॉडल बनाने का फैसला लिया है. शतायु मतदाताओं के मामले में कांगड़ा जिला अव्वल है. कांगड़ा जिला में सौ वर्ष से अधिक उम्र के 298 वोटर हैं. 100 या इससे ज्यादा उम्र के सबसे कम मतदाता लाहौल स्पीति में हैं. लाहौल स्पीति जिला में इनकी संख्या केवल 5 है.

Shyam Saran Negi (file photo)
श्याम सरन नेगी (फाइल फोटो)

हिमाचल प्रदेश में सभी 4 लोकसभा सीटों में 100 वर्ष या इससे ऊपर आयु वर्ग के बजुर्ग मतदाताओं की संख्या 1011 है. ये प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि इनती संख्या में बुजुर्ग मतदाता सूची में शामिल हैं. सौ साल की आयु पार करने वाले मतदाताओं की संख्या कांगड़ा में 290, किन्नौर में 6, शिमला में 75, सिरमौर में 53, सोलन में 41, बिलासपुर में 85, ऊना में 103, हमीरपुर में 125, मंडी में 122, कुल्लू में 25 तथा चंबा में 73 और लाहौल स्पीति में पांच है.

बता दें प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 51 लाख 59 हजार है. जिसमें 26 लाख 45 हजार 584 पुरूष, 25 लाख 13 हजार 357 महिला व 59 तृतीय लिंग मतदाता हैं.

जो मतदाता अभी भी वोट बनवाने से वंचित रह गए हैं. वे फार्म नंबर-6 भरकर या ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अपना वोट बनवाने के लिए फॉर्म भर सकते हैं. प्रदेश के मतदाओं की सुविधा के लिए राज्य स्तरीय जानकारी के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में टोल फ्री नंबर 1800-322-1950 स्थापित किया गया है. इसके अलावा मतदाता अपने जिले में वोटर हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके अपने फॉर्म के स्टेट्स, पोलिंग स्टेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

शिमला: स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी 102 वर्ष की उम्र में लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे. श्याम सरन नेगी के अलावा भी इस बार लोकसभा चुनाव में हिमाचल में सौ साल और उससे भी अधिक उम्र के 1011 मतदाता लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति डालेंगे.

निर्वाचन विभाग अभी तक आजाद भारत के पहले मतदाता किन्नौर जिला के श्याम सरन नेगी को ही रोल मॉडल बनाता था, लेकिन विभाग ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए इस मर्तबा इन तमाम शतायु मतदाताओं को रोल मॉडल बनाने का फैसला लिया है. शतायु मतदाताओं के मामले में कांगड़ा जिला अव्वल है. कांगड़ा जिला में सौ वर्ष से अधिक उम्र के 298 वोटर हैं. 100 या इससे ज्यादा उम्र के सबसे कम मतदाता लाहौल स्पीति में हैं. लाहौल स्पीति जिला में इनकी संख्या केवल 5 है.

Shyam Saran Negi (file photo)
श्याम सरन नेगी (फाइल फोटो)

हिमाचल प्रदेश में सभी 4 लोकसभा सीटों में 100 वर्ष या इससे ऊपर आयु वर्ग के बजुर्ग मतदाताओं की संख्या 1011 है. ये प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि इनती संख्या में बुजुर्ग मतदाता सूची में शामिल हैं. सौ साल की आयु पार करने वाले मतदाताओं की संख्या कांगड़ा में 290, किन्नौर में 6, शिमला में 75, सिरमौर में 53, सोलन में 41, बिलासपुर में 85, ऊना में 103, हमीरपुर में 125, मंडी में 122, कुल्लू में 25 तथा चंबा में 73 और लाहौल स्पीति में पांच है.

बता दें प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 51 लाख 59 हजार है. जिसमें 26 लाख 45 हजार 584 पुरूष, 25 लाख 13 हजार 357 महिला व 59 तृतीय लिंग मतदाता हैं.

जो मतदाता अभी भी वोट बनवाने से वंचित रह गए हैं. वे फार्म नंबर-6 भरकर या ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अपना वोट बनवाने के लिए फॉर्म भर सकते हैं. प्रदेश के मतदाओं की सुविधा के लिए राज्य स्तरीय जानकारी के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में टोल फ्री नंबर 1800-322-1950 स्थापित किया गया है. इसके अलावा मतदाता अपने जिले में वोटर हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके अपने फॉर्म के स्टेट्स, पोलिंग स्टेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

हिमाचल में सौ साल ओर इससे अधिक आयु के 1011 मतदाता करेगे  लोकसभा चुनावों में मतदान, चुनाव आयोग बनाएगा रोल मॉडल

शिमला। स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी 102 वर्ष की उम्र में लोकसभा चुनाव में मतदान करेगे। लेकिन श्याम सरन नेगी के अलावा भी इस बार  लोक सभा चुनाव में हिमाचल में सौ वर्ष अथवा इससे अधिक उम्र के 1011 मतदाता लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति डालेंगे। अभी तक निर्वाचन विभाग आजाद भारत के पहले मतदाता किन्नौर जिला के श्याम सरन नेगी को ही रोल मॉडल बनाता था,लेकिन  विभाग ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए इस मर्तबा इन तमाम शतायु मतदाताओं को रोल मॉडल बनाने का फैसला लिया है। शतायु मतदाताओं के मामले में कांगड़ा जिला अव्वल है। कांगड़ा जिला में सौ वर्ष से अधिक उम्र के 298 वोटर हैं। सौ वर्ष अथवा इससे अधिक उम्र के सबसे कम मतदाता लाहौल स्पीति में हैं। लाहौल स्पीति जिला में इनकी संख्या 5 है। 

हिमाचल प्रदेश में सभी 4 लोकसभा सीटों में 100 वर्ष या इससे ऊपर आयु वर्ग के बजुर्ग मतदाताओं की संख्या 1011 हैं। यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि इनती संख्या में बजुर्ग मतदाता सूची में शामिल है।
प्रदेश में सबसे अधिक बजुर्ग मतदाता प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में हैं। यहां पर 100 वर्ष या इससे  अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की सं या 298 है। वहीं दूसरी ओर सबसे कम बजुर्ग मतदाता जनजातीय जिला लाहौल स्पिति में है। यहां पर 100 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के मतदाता मात्र 5 है। इसी तरह जिला किन्नौर में 6, शिमला में 75, सिरमौर में 53, सोलन में 41, बिलासपुर में 85, ऊना में 103, हमीरपुर में 125, मण्डी में 122, कुल्लू में 25 तथा च बा में 73 वोटर 100 साल या  इससे ऊपर के हैं।
प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या  51लाख 59 हजार है, जिसमें 26लाख 45 हजार 584 पुरूष, 25 लाख 13हजार 357 महिला तथा 59 तृतीय लिंग मतदाता हैं।
जो मतदाता अभी भी वोट बनवाने से वंचित रह गए हैं। वह फार्म नंबर-6 भरकर या ऑनलाईन वेबसाइट पर जाकर अपना वोट बनवाने के लिए फार्म भर सकते हैं।
प्रदेश के मतदाओं की सुविधा के लिए राज्य स्तरीय जानकारी के लिए  मुय निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में टोल फ्री न बर 1800-322-1950 स्थापित किया गया है। इसके अलावा मतदाता अपने जिले में वोटर हैल्पलाइन टोल फ्री न बर 1950 पर कॉल करके अपने फॉर्म के स्टेटस, पोलिंग स्टेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.