शिमला: स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी 102 वर्ष की उम्र में लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे. श्याम सरन नेगी के अलावा भी इस बार लोकसभा चुनाव में हिमाचल में सौ साल और उससे भी अधिक उम्र के 1011 मतदाता लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति डालेंगे.
निर्वाचन विभाग अभी तक आजाद भारत के पहले मतदाता किन्नौर जिला के श्याम सरन नेगी को ही रोल मॉडल बनाता था, लेकिन विभाग ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए इस मर्तबा इन तमाम शतायु मतदाताओं को रोल मॉडल बनाने का फैसला लिया है. शतायु मतदाताओं के मामले में कांगड़ा जिला अव्वल है. कांगड़ा जिला में सौ वर्ष से अधिक उम्र के 298 वोटर हैं. 100 या इससे ज्यादा उम्र के सबसे कम मतदाता लाहौल स्पीति में हैं. लाहौल स्पीति जिला में इनकी संख्या केवल 5 है.
हिमाचल प्रदेश में सभी 4 लोकसभा सीटों में 100 वर्ष या इससे ऊपर आयु वर्ग के बजुर्ग मतदाताओं की संख्या 1011 है. ये प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि इनती संख्या में बुजुर्ग मतदाता सूची में शामिल हैं. सौ साल की आयु पार करने वाले मतदाताओं की संख्या कांगड़ा में 290, किन्नौर में 6, शिमला में 75, सिरमौर में 53, सोलन में 41, बिलासपुर में 85, ऊना में 103, हमीरपुर में 125, मंडी में 122, कुल्लू में 25 तथा चंबा में 73 और लाहौल स्पीति में पांच है.
बता दें प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 51 लाख 59 हजार है. जिसमें 26 लाख 45 हजार 584 पुरूष, 25 लाख 13 हजार 357 महिला व 59 तृतीय लिंग मतदाता हैं.
जो मतदाता अभी भी वोट बनवाने से वंचित रह गए हैं. वे फार्म नंबर-6 भरकर या ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अपना वोट बनवाने के लिए फॉर्म भर सकते हैं. प्रदेश के मतदाओं की सुविधा के लिए राज्य स्तरीय जानकारी के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में टोल फ्री नंबर 1800-322-1950 स्थापित किया गया है. इसके अलावा मतदाता अपने जिले में वोटर हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके अपने फॉर्म के स्टेट्स, पोलिंग स्टेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.