शिमलाः पर्यटन नगरी शिमला में पर्यटकों का आना लगातार जारी है. कोरोना संकट के बीच पर्यटकों की आमद बढ़ना कारोबारियों के लिए अच्छी खबर है. हालांकि पर्यटकों की भारी आमद से कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ा है. शिमला में बीते 10 दिनों में रिकॉर्ड 1 लाख 41 हजार गाड़ियां शोघी बैरियर से क्रॉस हुई हैं. यह सामान्य ट्रैफिक से कई गुना अधिक है.
पटरी पर लौट रहा पर्यटन कारोबार
शिमला में क्रिसमस के मौके पर 17 हजार, जबकि नए साल पर 18 हजार गाड़ियों ने शिमला की सीमा में प्रवेश किया था. पर्यटकों का लगातार हिमाचल प्रदेश की ओर रुझान बढ़ रहा है. इसके चलते पर्यटन कारोबार भी पटरी पर लौट रहा है.
भारी बर्फ का अलर्ट
मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए भारी बर्फ का अलर्ट जारी किया है. पर्यटक बर्फबारी देखने भारी संख्या में शिमला पहुंच रहे हैं. पुलिस ने शिमला के ढ़ली और कुफरी में पुलिस टीमें तैनात कर दी हैं.
पुलिस ने की तैयारियां पूरी
शिमला के एस.पी. मोहित चावला ने कहा कि बर्फबारी की चेतावनी के बाद शिमला में ट्रैफिक बढ़ सकता है. इसे देखते हुए पुलिस ने सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं.
ये भी पढ़ेंः माकपा ने शिमला के हेरिटेज जोन में लगे सरकारी होर्डिंग को हटाने की उठाई मांग