ETV Bharat / state

NH पर गिरे मलबे की वजह से परिवार ने खोया बेटा,  बाइक और ट्रक की भिड़ंत में हुआ था घायल - एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली

एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर हुई बाइक और ट्रक की भिंडत में युवक चंदन कुमार घायल हुआ था जिसकी पीजीआई चंडीगढ़ में 4 दिनों तक उपचाराधीन रहने के बाद सुंदरनगर वापस लाते समय रास्ते में मौत हो गई.

road accident on nh 5
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 2:56 PM IST

मंडी: सुंदरनगर में एक परिवार ने पुघ से जडोल फोरलेन हाईवे पर गिरे भारी मलबे की वजह से अपना 20 वर्षीय बेटा खो दिया है. बता दें कि बीते गुरुवार को एनएच-21 पर हुए सड़क हादसे में युवक घायल हुआ था जिसका इलाज पीजीआई में चल रहा था.

road accident on nh 5
road accident on nh 5

undefined
जानकारी के अनुसार एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर हुई बाइक और ट्रक की भिड़ंत में युवक चंदन कुमार घायल हुआ था जिसकी पीजीआई चंडीगढ़ में 4 दिनों तक उपचाराधीन रहने के बाद सुंदरनगर वापस लाते समय रास्ते में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने कहा कि इस एनएच पर काफी समय पहले सड़क के किनारे लैंडस्लाइड हुआ है जिसकी वजह से फोरलेन हाईवे को एकतरफा वाहनों की आवाजाही के लिए चलाया जा रहा है. सुंदरनगर प्रशासन को इसके लिए कई बार सूचना भी दी गई, लेकिन इस तरफ सरकार और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं गया. परिजनों ने प्रशासन को जल्द सड़क मार्ग बहाल करने के लिए मांग की है.
road accident on nh 5
road accident on nh 5

undefined
मृतक के चाचा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो स्थानीय लोग और परिवार के सदस्य सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे जिसके प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार होगा. वहीं, थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने बताया की 14 फरवरी को हुई बाइक और ट्रक दुर्घटना मामले में बाइक सवार घायल युवक चंदन की पीजीआई चंडीगढ़ से घर वापस लाते समय मौत हो गई है. मृतक का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

मंडी: सुंदरनगर में एक परिवार ने पुघ से जडोल फोरलेन हाईवे पर गिरे भारी मलबे की वजह से अपना 20 वर्षीय बेटा खो दिया है. बता दें कि बीते गुरुवार को एनएच-21 पर हुए सड़क हादसे में युवक घायल हुआ था जिसका इलाज पीजीआई में चल रहा था.

road accident on nh 5
road accident on nh 5

undefined
जानकारी के अनुसार एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर हुई बाइक और ट्रक की भिड़ंत में युवक चंदन कुमार घायल हुआ था जिसकी पीजीआई चंडीगढ़ में 4 दिनों तक उपचाराधीन रहने के बाद सुंदरनगर वापस लाते समय रास्ते में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने कहा कि इस एनएच पर काफी समय पहले सड़क के किनारे लैंडस्लाइड हुआ है जिसकी वजह से फोरलेन हाईवे को एकतरफा वाहनों की आवाजाही के लिए चलाया जा रहा है. सुंदरनगर प्रशासन को इसके लिए कई बार सूचना भी दी गई, लेकिन इस तरफ सरकार और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं गया. परिजनों ने प्रशासन को जल्द सड़क मार्ग बहाल करने के लिए मांग की है.
road accident on nh 5
road accident on nh 5

undefined
मृतक के चाचा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो स्थानीय लोग और परिवार के सदस्य सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे जिसके प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार होगा. वहीं, थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने बताया की 14 फरवरी को हुई बाइक और ट्रक दुर्घटना मामले में बाइक सवार घायल युवक चंदन की पीजीआई चंडीगढ़ से घर वापस लाते समय मौत हो गई है. मृतक का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

फोरलेन हाईवे पर गिरे भारी मलबे की बजह से परिवार ने खोया अपना 20 वर्षीय बेटा  

गत रोज बाईक और ट्रक की टक्कर में घायल ने पीजीआई में तोडा दम

पीड़ित परिवार ने सुंदरनगर प्रशासन को दी चेतावनी अगर जल्द फोरलेन हाइवे से नहीं हटाया मलबा तो करेगे प्रदर्शन 

फोरलेन हाइवे पर पिछले लंबे से एक तरफ़ा मलबा गिरने के कारण पेश आ चुके है कई हादसे

सुंदरनगर (नितेश सैनी)

एकर : एक जवान बेटे की मौत का दुःख उस के माता पिता और परिवार के सदस्य ही समझ सकते है सरकार और प्रसाशन के अधिकारी तो सिर्फ फौरी राहत प्रदान करने तक ही सिमित होते है। ऐसे ही एक दुःख का पहाड़ टुटा है सुंदरनगर के एक परिवार पर जिन्होने पुघ से जडोल फोरलेन हाईवे पर गिरे भारी मलबे की बजह से अपना 20 वर्षीय बेटा खो दिया है। बीते वीरवार को सुंदरनगर में एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर बाईक व ट्रक में हुई जबरदस्त टक्कर मामले में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किए गए घायल युवक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार पीजीआई चंडीगढ़ में 4 दिनों तक उपचाराधीन रहने के बाद घायल चंदन कुमार की सुंदरनगर वापिस लाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई। बता दें कि वीरवार को एनएच-21 पर स्थित चमुखा के पास सडक़ वन-वे से होने के कारण एक ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर में 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।  हादसे के समय ट्रक नंबर एचपी-36डी-2087 सुंदरनगर से बिलासपुर व बाइक नंबर एचपी-31बी-9081 बिलासपुर से सुंदरनगर की ओर जा रही थी।  इसी दौरान जब बाइक चमुखा के नजदीक पंहुची तो सामने से आ रहे ट्रक से टक्करा गई। हादसे में घायल दोनों बाइक सवार चंदन कुमार(20) पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी मसोग तहसील सुंदरनगर व जय कुमार पुत्र ख्याली राम निवासी खनोखर तहसील सुंदरनगर को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया था। पीड़ित परिवार ने सुंदरनगर प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यहां पर पीछे लंबे समय से सड़क के किनारे लैंडस्लाइड हुआ है जिस की वजह से फोरलेन हाईवे को एकतरफा वाहनों की आवाजाही के लिए चलाया जा रहा है प्रशासन को इस के लिए कई बार सुचना भी दी गई लेकिन आज इस तरफ सरकार और  प्रशासन का कोई ध्यान नहीं गया. पीछे लंबे समय से यहां पर लगातार हादसे पेश आ रहे हैं जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गवाई है और वही हमने भी अपना 20 वर्षीय बेटा गवाया है उन्होंने कहा कि अगर जल्दी प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं देती तो स्थानीय लोग और परिवार के सदस्य सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाए हो जाएंगे जिसके प्रशासन पूरी तरह जिम्मेवार होगा.

बाइट 01 : मृतक चंदन का चाचा


थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने बताया की 14 फरवरी को हुई बाईक व ट्रक दुर्घटना मामले में बाईक सवार घायल युवक चंदन की पीजीआई चंडीगढ़ से घर वापिस लाते समय मृत्यु हो गई है। मृतक का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 

बाइट 02 : गुरबचन सिंह,एसएचओ सुंदरनगर 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.