मंडी: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर युवक कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. चोहट्टा बाजार से लेकर सेरी मंच तक रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की. इस मौके पर यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार से बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की.
इस मौके पर युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रविंद्र ठाकुर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें इस समय सबसे निम्न स्तर पर है, लेकिन केंद्र सरकार महंगाई को कम करने में पूरी तरह से नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में लाखों लोगों ने अपना रोजगार खोया है. ऊपर से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है.
रविंद्र ठाकुर ने कहा कि ने देश के व्यापारी वर्ग का भी व्यवसाय अभी तक पटरी पर नहीं लौट सका, लेकिन मोदी सरकार लोगों को राहत देने की बजाय महंगाई का तोहफा दे रही. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस समय कच्चे तेल की कीमत सबसे निचले स्तर पर है बढ़ी हुई कीमतों पर कांग्रेस ही नहीं अन्य राजनीतिक दल भी केंद्र सरकार को दामों को लेकर विरोध जता रहे हैं.
किन्नौर में भी विरोध
जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप नेगी की अगुवाई में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इसी बीच कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को रस्सियों से खींचकर अपना रोष प्रकट किया.
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप नेगी ने कहा कि आज देश और प्रदेश में महंगाई अपनी चरम सीमा पर है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से आम आदमी पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार द्वारा हिमाचल में सैलानियों को प्रवेश देने का निर्णय जनविरोधी है, इसलिए सरकार को तुरंत ये फैसला वापस लेना चाहिए. वहीं, अगर सरकार ऐसा नहीं करती है, तो इसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें : सुंदरनगर में बिजली बिलों को लेकर व्यापारी परेशान, सरकार से की ये मांग