मंडी: जिले के लड़भड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोलंग के गांव गदयाड़ा में एक युवक ने पेड़ के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार 34 वर्षीय पृथ्वीराज (Prithviraj) पुत्र प्रेम सिंह ने अपने घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूरी पर ही पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी (suicide) की. इस इस बात का पता उस समय चला जब मंगलवार सुबह गांव का व्यक्ति पशुओं के लिए चारा लाने जा रहा था. उसने पेड़ के साथ शव को लटके हुए देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
आत्यहत्या के कारणों का नहीं चला पता
जोगिंदर नगर थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल (Joginder Nagar police station in-charge Pritam Jariyal) ने बताया पृथ्वीराज ने खुदकुशी किन कारणों से की यह साफ नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर परिवार और कुछ लोगों के बयान दर्ज किए है. वहीं, पंचायत प्रधान अनीता देवी ने बताया कि पृथ्वीराज दिहाड़ी मजदूरी करता था. दो ढाई साल पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. वहीं, पृथ्वीराज के पिता का निधन पहले ही हो चुका है.
ये भी पढ़ें: IPH मंत्री की सफाई, 'किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं अपने बयान वापस लेता हूं'