मंडीः मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने मंडी शहर के साथ लगती तल्याहड़ पंचायत में एक युवक को 4.07 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. वहीं, पुलिस द्वारा आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है.
एसआईयू टीम गत बुधवार दोपहर को तल्याहड़ पंचायत के मंधवां गांव में थी. इस बीच उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गांव के ही एक युवक के पास हेरोइन है. इस पर टीम ने उक्त युवक के घर दबिश दी. सूचना के आधार पर टीम सदस्यों ने जब तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 4.07 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.
जिसके बाद एसआईयू टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान तरूण कुमार पुत्र ठाकुर सिंह निवासी गांव मधवां डाकघर तल्याहड़ तहसील सदर जिला मंडी के रूप में हुई. पुलिस बीस वर्षीय युवक से पता लगा रही है कि यह खेप उसने कहां से ली थी. यह खेप अपने लिए ली थी या फिर किसी को पहुंचाई जानी थी. पुलिस सभी बैकवर्ड व फारवर्ड लिंकेज का पता लगा रही है.
आरोपी युवक टैक्सी चालक है. बता दें कि मंडी पुलिस की एसआईयू टीम को विशेष तौर पर हेरोइन व चरस की खेप पर नजर बनाए हुए है. इससे पहले भी एसआईयू टीम कई हेरोइन मामलों को पकड़ चुकी है. लगातार छोटे व बड़े मामलों पर टीम कार्रवाई कर रही है. एएसपी पुनीत रघु ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में छानबीन जारी है.