मंडी: कोरोना वैक्सीन के लिए ऑनलाइन बुकिंग युवाओं के लिए सिरदर्द बन गई है. काफी मशक्कत के बाद भी स्लॉट बुक नहीं हो रहे हैं. 31 तारीख को इस माह का अंतिम वैक्सीनेशन है. इसके लिए शनिवार को बुकिंग होनी थी. स्लॉट बुकिंग के लिए शनिवार को लोग दोपहर 2 बजे से पहले ही अपने मोबाइल को हाथ में लेकर बैठ गए और अपने-अपने स्टेशनों की लिस्ट देखने लगे, लेकिन सिविल अस्पताल धर्मपुर का कहीं भी नाम दिखाई नहीं दे रहा था.
ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग बनी परेशानी
तय समय खत्म होने से कुछ देर पहले सिविल अस्पताल धर्मपुर का स्लॉट बुक दिखाई देने लगा. ऐसे में युवाओं को इस बार भी निराशा ही हाथ लगी है. कुछ ऐसे परिवार हैं, जिनके पास मोबाइल फोन तो हैं लेकिन सभी सुविधाओं से लैस स्मार्ट फोन नहीं है. जिस कारण उनके स्लॉट भी बुक नहीं हो रहे है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह सिविल अस्पताल धर्मपुर का नाम स्लॉट बुकिंग में खोजते रहे गए, लेकिन समय पर नाम ना मिलने के कारण स्लॉट बुक नहीं हो पाया.
सरकार से उठाई मांग
लोगों ने सरकार से मौके पर ही स्लॉट बुकिंग की सुविधा देने की मांग की है. सरकार ने वैक्सीन लगाने के लिए स्लॉट तो खोल दिए हैं, लेकिन उन स्लॉटों में बुकिंग न मिलने से युवाओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें: अनलॉक की ओर बढ़ रहा हिमाचल, पर्यटन कारोबारियों को राहत की उम्मीद