मंडी: जिला मंडी के एक परिवार ने अपने बेटे को कमाने के लिए विदेश तो भेजा, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके बेटे की विदेश में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो जाएगी. मामला जिला के उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत जयदेवी के स्यांजी कोठी गांव निवासी 24 वर्षीय हंसराज पुत्र पौशु राम का है.
मृतक हंसराज के परिजनों का आरोप है कि सऊदी अरब में हंसराज कि मौत नहीं हुई है बल्कि उसकी हत्या की गई है. उन्होंने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और जिला प्रशासन को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है.
हंसराज के पिता ने ने बताया कि उनका बेटा 17 फरवरी 2020 को घर से सऊदी अरब के लिए रवाना हुआ और 18 फरवरी को दिल्ली एयरपोर्ट से सऊदी अरब 19 फरवरी 2020 को 4 बजे पहुंचा और उन्होंने विदेश में पहुंचने की सूचना परिवार को दी और 8 मार्च 2020 को भी परिवार से बातचीत हुई, लेकिन 10 मार्च 2020 को एकाएक फोन आया कि हंसराज की मृत्यु हो गई है.
परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा विदेश में खुशी-खुशी नौकरी करने के लिए गया था, लेकिन वहां पर किसी ने उनके बेटे हंसराज की हत्या कर दी और उसे लटका कर फांसी करार दे दिया और कहा कि इस ने आत्महत्या की है.
परिजनों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि इस बात का पता लगाया जाए कि उनके बेटे की हत्या क्यों की गई है. उन्होंने सरकार से इस मसले में न्याय दिलाते हुए मृतक हंसराज के शव को स्वदेश लाने की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें- HPU ने जिला प्रशासन के निर्देशों पर लिया संज्ञान, विदेशी छात्रों के भरवाए गए फॉर्म