सरकाघाट/मंडी: उपमंडल सरकाघाट निवासी युवा नेता यदुपति ठाकुर को प्रदेश युवा कांग्रेस का कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष चुना गया है. यदुपति ठाकुर ने अपनी इस नियुक्ति पर हाईकमान और उच्च पदाधिकारियों का आभार जताया है.
यदुपति ठाकुर ने बताया कि पंचायत चुनावों में कांग्रेस विचारधारा के युवा प्रत्याशियों को आगे लाने में कार्य करेंगे. इसके साथ ही विधानसभा चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. युवा कार्यकार्ताओं के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.
2005 में एनएसयूआई से की थी शुरूआत
बता दें कि यदुपति ठाकुर 15 साल से कांग्रेस पार्टी में काम कर रहे हैं. यदुपति ठाकुर ने 2005 में छात्र संगठन एनएसयूआई से जुड़े थे. इसके बाद 2006 और 2007 में यह एनएसयूआई के परिसर अध्यक्ष बने, 2006 में छात्र संघ चुनाव को जीतकर यह उपाध्यक्ष बने.
युवा कांग्रेस के रास्ट्रीय संयोजक के तौर पर भी किया काम
2008-09 में यह एनएसयूआई प्रदेश महासचिव बने. 2009-11 में यह एनएसयूआई हिमाचल के पहले प्रदेश अध्यक्ष बने. यह 2011-13 में प्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष बने रहे. 2013-15 में एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रतिनिधि बने. 2015-18 में यह प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बने. 2018-20 तक युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक के तौर पर काम किया.
सात माह तक दिल्ली और आठ माह तक राजस्थान के प्रभारी रहे
इस दौरान यह सात माह तक दिल्ली और आठ माह तक राजस्थान के प्रभारी रहे. यदुपति ठाकुर ने अब तक युवा कांग्रेस के मध्यप्रदेश, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी सेवाएं दी हैं. उन्होंने आगे भी अपनी सेवाओं को पूरी ईमानदारी के साथ करने का संकल्प लिया है.
पढ़ें: लाहौल स्पीति: बर्फबारी के बीच गांव-गांव जाकर सेनेटाइजर बांट रहे युवा
पढ़ें: हिमाचल का सीना छलनी कर रहा अवैध खनन, किन्नौर से सिरमौर तक डरावनी तस्वीरें