करसोग: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज करसोग की सभी 54 पंचायतों में महिला ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया जाएगा. प्रशासन की ओर से तय 8 एजेंडों पर चर्चा की जाएगी. सभी प्रधानों और पंचायत सचिवों को बीडीओ की ओर से आदेश जारी किए गए हैं.
बीडीओ ने सभी महिलाओं से महिला ग्राम सभा की बैठकों में उपस्थित होने का आग्रह किया है, जिससे बैठक में होने वाले सभी एजेंडों पर चर्चा हो सके. महिला ग्राम सभा में जल जीवन अभियान के तहत पानी के महत्व पर सबसे पहले चर्चा की जाएगी.
इसके अतिरिक्त गांव में पानी के स्त्रोत की साफ सफाई, गुणवत्ता जांच, रसोई व बाथरूम से निकलने वाले पानी का फिर से उपयोग और प्रबंधन, स्तन और गर्भाशय कैंसर पर जागरूकता के साथ-साथ मासिक धर्म की स्वच्छता के बारे में जानकारी और पोषण अभियान से संबंधित विभिन्न अभियानों पर चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें: चंबा में लोक निर्माण विभाग की बड़ी कार्रवाई, लेटलतीफी पर ठेकेदारों से 10.91 लाख की पेनाल्टी वसूली