मंडी: जिले की समैला पंचायत के किरहन गांव में एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई. घटना सोनवार सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि किरहन गांव में एक नए मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. इस कार्य के लिए पास के नाले से टुल्लू पम्प लगाकर पानी घर तक पहुंचाया जा रहा था. इसी बीच टुल्लू पम्प बंद हो गया और लोग उसे देखने लगे. इतने में यहां मौजूद एक महिला को तारों से करंट लग गया. काफी देर तक जब 45 वर्षीय मति देवी घर नहीं पहुंची तो परिवार के सदस्य नाले की तरफ गए, जहां उन्होंने मति देवी को अचेत अवस्था में पड़ा हुआ पाया. जिसके बाद परिजन उसे तुरंत पीएचसी समैला ले गए, जहां से उसे बल्द्वाड़ा रैफर कर दिया गया. बल्द्वाड़ा में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस थाना बल्द्वाड़ा की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकाघाट भेज दिया.
एसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाही शुरू कर दी गई है. शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
ये भी पढे़ं-PG कॉलेज हमीरपुर में HPU की टीम ने किया निरीक्षण, लैब व इंफास्ट्रक्चर से दिखी संतुष्ट