सरकाघाट: रोपड़ी पंचायत की एक महिला ने तीन लोगों जिनमें एक महिला भी शामिल है पर मारपीट और अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार महिला ने पुलिस थाना सरकाघाट में दर्ज करवाई गई अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसी के गांव के कुछ लोग जब उसकी जमीन पर भवन निर्माण का कार्य कर रहे थे, तो वह वहां गई और उनसे पूछा कि वह उसकी जमीन पर भवन निर्माण क्यों कर रहे हैं.
इस पर यह लोग भड़क गए और शिकायतकर्ता को पीट दिया. महिला ने बताया कि तीन लोगों ने उसे पीटकर घायल कर दिया और उसके साथ बुरा बर्ताव किया. उसने पुलिस से तीनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और उसे न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.
उधर, महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने भी छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस थाने से इस मामले की पुष्टि की गई है.