सुंदरनगर/मंडी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर चमुखा में एक दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई. हादसे में मृतक महिला का बेटा घायल हो गया है. घायल को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दर्दनाक हादसे में महिला की मौत
जानकारी के अनुसार महिला अपने बेटे के साथ स्कूटी पर सवार हो बिलासपुर की ओर आ रही थी. इस दौरान चमुखा के निकट स्कूटी के आगे अचानक बैल आ गया. स्कूटी अनियंत्रित होने से मां-बेटा सड़क पर गिर गए. स्थानीय लोगों ने हरिदत्त, पुत्र नरोत्तम राम और उसकी माता 52 वर्षीय कमला देवी, पत्नी नरोत्तम राम निवासी गुरकोठा को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने जांच की शुरु
डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. प्रारंभिक मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः- सरकार के दावों पर सवाल! आजादी के 7 दशक के बाद भी इस गांव में नहीं बनी सड़क