मंडी: मंडी जिले के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज व अस्पताल नेरचौक में पानी को लेकर हाहाकार मच गया. मेडिकल कॉलेज नेरचौक में लोगों को पीने तक के लिए पानी नसीब नहीं हुआ. दिन भर पानी के लिए लोग इधर-उधर भटकते रहे. इस दौरान लोगों को बाहर से पानी खरीद कर काम चलाना पड़ा. इतना ही नहीं अस्पताल में मौजूद स्टाफ को भी पानी न होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
मेडिकल कॉलेज नेरचौक में पानी के लिए हाहाकार: मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में आने वाली पानी की सप्लाई की पाइप फट गई थी. जिसके कारण शुक्रवार को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में पानी की विकराल समस्या का सामना लोगों को करना पड़ा. बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक को आने वाली वाटर सप्लाई की पाइप सुबह 4 बजे फट गई. यह खबर जब मरीजों व तीमारदारों के पास पहुंची तो उन्हें ऑपरेशन के पोस्टपोन होने का डर सताने लगा, लेकिन अस्पताल में ऑपरेशन के लिए पानी की अलग व्यवस्था होने से चिकित्सा को कोई भी समस्या नहीं हुई.
देर रात तक सुचारू की वाटर सप्लाई: जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार दोपहर तक पानी की सप्लाई सुचारु करने का आश्वासन दिया था, लेकिन शाम 7 बजे भी सप्लाई शुरू नहीं हो पाई. जिस कारण मरीजों, तीमारदारों सहित अस्पताल के स्टाफ को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. हालांकि देर रात तक नेरचौक मेडिकल कॉलेज में पानी की सप्लाई बहाल कर दी गई.
पानी के लिए भटके लोग: वहीं, जल शक्ति विभाग ने बताया कि अस्पताल में कुछ जगह पीवीसी पाइप की फिटिंग की गई थी. जिस कारण बार-बार यहां पर पाइप फटने से यह समस्या पेश आ रही है. सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग नेरचौक राज कुमार शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा पीवीसी पाइप की जगह जीआई पाइप बिछाई जा रही है. आने वाले समय में पाइप फटने से पानी की सप्लाई बाधित नहीं होगी. वहीं, श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डिप्टी एमएस जोगिंदर ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पानी की सप्लाई को सुचारू करने के लिए जल शक्ति विभाग के कर्मचारी लगातार डटे रहे. जिसके बाद देर रात तक पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है.